एआरटीओ कार्यालयो में दलाली कोई नई बात नही है, भोले भाले लोगों पर अधिकारी इतना दबाव बना देते हैं की कार्य कराने वाले लोगों को मजबूरन दलालो की सहायता लेकर 100 रुपए का कार्य 500 देकर कराना पड़ता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज किसी बात को लेकर इस कदर विवाद हो गया कि नाराज दलालों ने यहां के रोड इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। फिलहाल अब विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गोहर लगाई है।
दरअसल ये मामला है हरदोई जिले के एआरटीओ कार्यालय का। इसी विभाग में विकास यादव रोड इंस्पेक्टर यानि आर आई के पद पर तैनात हैं। आज विकास यादव कार्यालय में ही विभिन्न वाहनों का फिटनेस चेक कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर वहां खड़े दो युवकों से विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि उन युवकों ने आरआई पर हमला बोल दिया और परिसर में गालियां देते हुई जमकर पीटना शुरू कर दिया। हैरानी की बात तो ये रही कि जिस दौरान ये घटना हो रही थी उस दौरान वहां तमाम लोग तमाशबीन खड़े रहे। पिटाई का वीडियो तो बना लिया गया लेकिन किसी ने भी बीच बचाव का प्रयास नही किया। बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो जरूर वायरल कर दिया गया। फिलहाल घटना में बाद एआरटीओ आफिस के अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं। उन्होंने आरआई विकास यादव का मेडिकल कराने के साथ साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी दलालों के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रहे हैं। एआरटीओ दीपक कुमार कक माने तो ये सभी आये दिन विभाग में काम कराने आने वाले लोगों को बहला फुसला कर उनसे रकम ऐंठते है और यहां दलाली करने का दबाव बनाते हैं