Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने किया कोविड वैक्सीन सेल्फी पॉइंट का अनावरण। रोटरी क्लब के सौजन्य से जिला अस्पताल में लगाया गया है सेल्फी पॉइंट

 

आज दिनाँक 19 जनवरी दिन शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा जिला अस्पताल के कोविड वैक्सीनेशन स्थल पर वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन स्थल(फेज 1व फेज 2) पर 2 सेल्फी पॉइंट का अनावरण किया तथा जिला अस्पताल में आये हुए मरीजों व तीमारदारों के बैठने हेतु दर्जन भर कुर्सियों को भी अस्पताल प्रशासन को सौंपा।

Advertisement

*सेल्फी पॉइंट का अनावरण जिलाधिकारी सुल्तानपुर श्री रविश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी. के. त्रिपाठी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कौशल , डॉ वी के सोनकर एवं डॉ ऐस के गोयल द्वारा किया गया।* *इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविश कुमार ने रोटरी द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम व जनहित से जुड़े कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए* *कहा कि समाज के अन्य लोगों को रोटरी क्लब द्वारा किये गए जनहित के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।*

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संदीप कुमार व पूर्व अध्यक्ष नीरव पांडेय ने समाज के प्रति रोटरी की प्रतिबद्धता को जाहिर करते हुए कहा रोटरी क्लब सुलतानपुर जनहित से संबंधित कार्यों को सदैव करता चला आया है और भविष्य में भी रोटरी क्लब सुल्तानपुर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता रहेगा। रोटरी क्लब की तरफ से आये हुए अर्ह लोगों ने कोविड की वैक्सीन लगवाई व सरकार द्वारा किये जा रहे वैक्सीनशन की प्रशंसा की।

इस अवसर पर क्लब की तरफ से वरिष्ठ रोटेरियन इलियास अहमद, रोटेरियन गुंजन गर्ग, डॉ अमित पांडेय, रो. अजीत अग्रहरि, रो. व. डॉ संजय केसरवानी, रो. सागर तिवारी, रो. सरिता पांडेय, रो. अनुराधा जायसवाल, रो. वेद जायसवाल, रो. निमेन्द्र गोयल, रो. शिवम शर्मा, रो. डॉ. अभिषेक पांडेय आदि मौजूद रहे।

Related posts

किसान सम्मान योजना और पेंशन की जानकारी देने गांव पहुंचे युवकों ने किया फ्रॉड। दो गामीण महिलाओं का फिंगरप्रिंट ले उड़ाये 18900 रुपए।

Chull News

ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Chull News

डायट सुलतानपुर के तत्त्वाधान में आयोजित ‘नई शिक्षा नीति 2020: सशक्त भारत का वृहत्तर विजन’ विषय पर आयोजित चार दिवसीय वेबीनार का हुआ समापन

Chull News

Leave a Comment