*मानहानि के केस में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ गवाही पूरी,20 को बहस*
*इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री के बयान से ठेस पहुँचने पर ली है अदालत की शरण*
*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
————————————————
सुल्तानपुर। केन्द्रीय मंत्री पर लगे मानहानि के आरोप से जुड़े मामले में अन्तर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने एमपी-एमएलए कोर्ट में शनिवार को आखिरी गवाह पेश किया। जिसके पश्चात माननीयों की विशेष अदालत ने मामले में बहस के लिए आगामी 20 मार्च की तारीख तय की है।
मालूम हो कि केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने दौरे के दौरान वर्तिका सिंह के सम्बंध में कुछ बयानबाजी कर दी थी, जिनकी टिप्पणी से अपने सम्मान को ठेस पहुँचने का आरोप लगाते हुए इन्टरनेशनल शूटर वर्तिका ने एमपी-एमएलए कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया है, जिसमें वर्तिका सिंह एवं अन्य तीन गवाहों का बयान विगत पेशियों पर हो चुका है। शनिवार को अदालत में वर्तिका सिंह की तरफ से पांचवे गवाह बृजेश सिंह ने अपना बयान दर्ज कराया। जिसके पश्चात अदालत ने बहस के लिए अगली तारीख तय की है।