सुल्तानपुर में चोरो के हौसले बुंलन्द है। हाल ये है कि बैंक से पैसा निकालकर फोटोकॉपी करा रहे रिटायर आर्मी के हवलदार के झोले से उच्चके 15 हज़ार रुपयों समेत तमाम डॉक्यूमेंट उड़ा दिए। हलांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उचक्के की करतूत कैद हो गई। फिलहाल रिटायर हवलदार ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की गोहार लगाई है।
दरअसल गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के बरुई जासापारा गांव के रहने वाले आर्मी से रिटायर हवलदार अमरनाथ सिंह कल यानि 23 फरवरी को नगर कोतवाली के लखनऊ नाका के पास पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे थे। बैंक से पेंशन के 15 हज़ार रुपए निकालने के बाद वे बगल ही भारत मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर फ़ोटो कॉपी कराने लगे। इसी दरमयान उसी दुकान पर सफेद टीशर्ट पहने एक उचक्का आया। उसने भी फ़ोटो कॉपी कराई और अमरनाथ के झोले में रखा 15 हज़ार रुपए समेत तमाम जरूरी डॉक्युमेंट्स उड़ा ले गया। हलांकि इस घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हलांकि इस घटना के बाद अमरनाथ ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। आप भी इस चोर को पहचानिए, हो सकता है ये उचक्का आप के आस पास हो, और आपके साथ भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। लिहाजा ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भिजवाने में आप अपना सहयोग करें