*सीताकुंड स्थित वनवासी छात्रावास में रह रहे छात्रों की मदद में आगे आया कमला नेहरू संस्थान*
*छात्रावास के छात्रों को पढ़ाई एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये की मदद*
*भविष्य में भी मदद का दिया गया आश्वासन*
*KNIPSS के अर्थशास्त्र विभाग की पहुंची थी टीम*
सुल्तानपुर में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा जनपद के वनवासी छात्रावास में रह रहें गरीब छात्रों के आर्थिक स्तर से सम्बन्धित अध्ययन के लिए परिभ्रमण किया गया। विभाग के परास्नातक एवं स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं ने व्यक्तिगत तौर पर छात्रों के अध्ययन एवं दैनिक आवश्यकता हेतु छात्रों से सूचना प्राप्त की तथा सहायतार्थ यथासम्भव आर्थिक मदद भी प्रदान की। विभागाध्यक्ष डाॅ0 किरन सिंह, नें परिभ्रमण के लिए गयी टीम का नेतृत्व किया तथा छात्रावास के निरीक्षणकर्ता से भविष्य में भी आवश्यकता के निमित्त सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया। विभाग के ही श्री अनिल कुमार एवं श्री सुरेश कुमार ने छात्रों के अध्ययन सम्बन्धित सहायता के लिए व्यक्तिगत स्तर पर मदद करने की पहल की। उक्त परिभ्रमण में विभाग के डाॅ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी एवं डाॅ0 अवधेश कुमार दूबे ने भी विभाग के छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा सामाजिक कार्यो में सरोकार के लिए प्रोत्साहित किया। परिभ्रमण के लिए एकत्र की गयी सहायता राशि में अनामिका तिवारी, भाव्या सिंह, वात्सल्य, कंचन, सुधा, निखिल, अंजली, पारूल, तस्मिया, तान्या, अंशू एवं लतिका इत्यादि छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।प्राचार्य डाँ. राधेश्याम सिंह की प्रेरणा से विभागीय स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं।