Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वाराणसी सुलतानपुर

रोटरी क्लब सुल्तानपुर ने लहराया परचम* *सर्वश्रेष्ठ प्रेसीडेंट समेत 28 पुरस्कार पाकर जिले का नाम किया रोशन* *बीते 21 जनवरी को वारणसी में हुआ था आयोजन

*रोटरी क्लब सुल्तानपुर ने लहराया परचम*

Advertisement

*सर्वश्रेष्ठ प्रेसीडेंट समेत 28 पुरस्कार पाकर जिले का नाम किया रोशन*

*बीते 21 जनवरी को वारणसी में हुआ था आयोजन*

रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3120 का विभिन्न जिलों के रोटरी क्लबों के वार्षिक कार्यों के मूल्यांकन के पश्चात वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ” स्नेहांजलि” का आयोजन वाराणसी में दिनांक 21 जनवरी 2021 को शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में किया गया। मंडलाध्यक्ष वर्ष 2019 -2020 रोटेरियन संजय अग्रवाल ने मंडल के 84 क्लबों ( उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश) के कार्यों की समीक्षा की एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए क्लब एवं क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया । समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर 2020-21 रो. के.के. श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार रोटरी क्लब सुल्तानपुर कार्य कर रहा है ये समाज के लिए ही नहीं वरन रोटरी के अन्य क्लबों के लिए एक मिसाल व प्रेरणाप्रद है।

रोटरी क्लब सुल्तानपुर ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए सर्वश्रेष्ठ क्लब व अध्यक्ष रोटेरियन संदीप कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रेसिडेंट, वरिष्ठ रोटेरियन विजय सेठ को गवर्नर साइटेशन अवार्ड सहित विभिन्न श्रेणियों के 28 पुरस्कार अपने नाम कर अपना परचम लहराया।

पूर्व अध्यक्ष नीरव पांडेय ने बताया कि रोटरी क्लब सुल्तानपुर का ये 50वां वर्ष है एवं इसी वर्ष हमारे क्लब को अनेकानेक पुरस्कार एवं अवार्ड्स की प्राप्ति हमारे हौसलों को और मजबूत करती है, एवं भविष्य में और भी अच्छा सामाजिक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करती है .


हम सामाजिक सेवा के लिए सदैव तत्पर रहतें हैं, हमारे पिछले प्रोजेक्ट सहयोग कुंज निःशुल्क चिकित्सालय, बस स्टैंड पर वाटर कूलर एवं बेबी फीडिंग केबिन, डेड बॉडी चिलर एवं शमशान घाट भवन सुचारु रूप से चल रहे हैं एवं हमारा वर्तमान प्रोजेक्ट ” नारी स्वाभिमान एक अभियान “, जिसमें हमने मार्च 2020 तक 10 वेंडिंग मशीन विभिन्न विद्यालयों में स्थापित करवा दिया था, परन्तु कोविड के कारण यह प्रोजेक्ट बाधित रहा जो माह मार्च से हम पुनः सुचारु रूप से प्रारंभ करने जा रहे हैं।


भविष्य में रोटरी क्लब समाज के लिए नए बड़े प्रोजेक्ट्स ले कर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं वर्ष 2019 -20 क्लब अध्यक्ष रो संदीप कुमार एवं सचिव रो आर के सिंह की लीडरशिप की सराहना करता हूँ एवं सभी क्लब सदस्यों को इस सफलता के लिए धन्यवाद देता हूँ।
अध्यक्ष रो. संदीप कुमार ने बताया रोटेरियंस के सयुंक्त प्रयास से आज रोटरी क्लब सुल्तानपुर का नाम विश्व पटल पर एवं मंडल में सम्मान से लिया जा रहा है यह हमारे लिए गौरव की बात है। रो. संदीप कुमार ने इस उपलब्धि के लिए रो विजय सेठ, रो रवि शंकर, रो डॉ ज़ैदी, पूर्व अध्यक्ष नीरव पांडेय, रो डॉ राजीव सहित सभी महिला रोटेरियंस एवं रोटरी क्लब के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
3 बार क्लब अध्यक्ष रहे रो डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहा इस स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान रोटरी क्लब सुल्तानपुर के लिए ऐतिहासिक है,
सचिव (19 – 20 ) रो आर के सिंह ने सभी पुरस्कारों की सूची प्रस्तुत की एवं सभी को आभार प्रस्तुत किया।

प्राप्त हुए पुरस्कार निम्नवत हैं।
1 – बेस्ट क्लब डायमंड अवार्ड
2 – बेस्ट प्रेजिडेंट डायमंड अवार्ड
3 – रोटरी इंटरनेशनल प्रिसिडेंट साइटेशन अवार्ड
4 – 50 वर्षों की सर्विस एवोब सेल्फ में रोटरी इंटरनेशनल प्रिसिडेंट अवार्ड
5 – गवर्नर साइटेशन अवार्ड वरिष्ठ रोटेरियन विजय सेठ जी
6 – उत्कृष्ट डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अवार्ड
7 – एक्सीलेंट मेम्बरशिप ग्रोथ अवार्ड
8 – बेस्ट डॉक्यूमेंटेशन अवार्ड
9- रोटरी फाउंडेशन में सहयोग का एक्सीलेंट अवार्ड
10 – आशा किरन परियोजना में अधिकतम योगदान
11 – सर्वश्रेष्ठ आधिकारिक यात्रा अवार्ड
12 – प्रिंट मीडिया कवरेज में उत्कृष्टता पुरस्कार
13 – उत्कृष्टता पुरस्कार “हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट”
14 – स्कूल प्रोगराम में प्रशंसा पुरस्कार
15 – नेशन बिल्डर अवार्ड के आयोजन पर अवार्ड
16 – सामाजिक सेवा ( वोकेशनल सर्विस) में उत्कृष्टता पुरस्कार
17 – हेल्थ कैंप (सहयोग कुंज ) में उत्कृष्टता पुरस्कार
18 – 100 प्रतिशत मेंबर प्रतिधारण अवार्ड
19 – पब्लिक इमेज के क्षेत्र में उत्कृष्टता पुरस्कार
20 – रोटरेक्ट क्लब सुल्तानपुर की स्थापना में उत्कृष्टता पुरस्कार
21 – मेम्बरशिप ग्रोथ में उत्कृष्टता पुरस्कार
22 – सफलतापूर्वक पोलियो प्लस कार्यक्रम का प्रदर्शन पर उत्कृष्टता पुरस्कार
23 – पी एम केयर फण्ड में योगदान के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार
24 – वृक्षारोपण परियोजना में उत्कृष्टता पुरस्कार
25 – रक्त दान शिविर में उत्कृष्टता पुरस्कार
26 – डिस्ट्रिक्ट इवेंट में भागीदारी पर उत्कृष्टता पुरस्कार
27 – कोविड वारियर में उत्कृष्टता पुरस्कार
28 – सेंटेनियल वर्ष आयोजन में उत्कृष्टता पुरस्कार

Related posts

GST को लेकर जगह जगह हो रही छापेमारी रोकने के निर्देश- हिमांशु मालवीय

Chull News

टाइटन घड़ियों और ब्रांडेड चश्मों पर 20% की फ्लैट छूट। पहली एनिवर्सरी पर एक माह के लिये मंज़र वाच एन्ड आईवियर के मालिक ने दिया ऑफर

Chull News

रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। क्लब के 34 सदस्यों ने रक्तदान पर पेश की मिसाल। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सीएमओ ने किया शिविर का उद्घाटन

Chull News

Leave a Comment