सुल्तानपुर के खुर्शीद क्लब मैदान स्थित बार सभागार में आज अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज एवं संत शिरोमणि सन्त रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व एमएलसी एसपी सिंह ने दोनों महापुरुषों के जीवन परिचय एवं योगदान पर चित्रण करते हुये समाज से उनके आग्रह किया कि लोग इनसे शिक्षा लेते हुये उसे अपने जीवन मे आत्मसात करें।
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रजनीश पांडेय (पूर्व प्रत्याशी स्नातक फैज़ाबाद मण्डल गोरखपुर) ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जाति धर्म से ऊपर उठकर पूरे समाज कल्याण के लिये भ्रष्टाचार एवं अत्याचार के विरुद्ध एवं नारी सम्मान के लिये मुगलों से लड़ाई लड़ी और देश को भयमुक्त समाज का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजित राम एवं अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने किया।
इसके अलावा सभा को डॉ आर पी वर्मा, डॉ ओम प्रकाश पांडेय, बार अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, डॉ एस एस वर्मा, किसान नेता हृदयराम वर्मा,तेरस राम पाल, दिलीप चौधरी , समाजसेवी करतार केशव यादव, बृजेश वर्मा, अपना दल एस जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, सुरेंद्र पटेल, राम मगन वर्मा, डॉ अशोक वर्मा, मंशा राम वर्मा, अलका वर्मा, एम शाही, अजय साहू, संजय गौतम और राम कुमार वर्मा ने संबोधित किया।
मुख्य पदाधिकारी रामजी वर्मा, सभाजीत पाल, किरण भारती, रेखा निषाद, गीता वर्मा, राज बहादुर वर्मा, पारसनाथ वर्मा, उदय राज वर्मा, रुद्र मणि वर्मा, रामतीर्थ यादव, भोला निषाद, राकेश वर्मा, राकेश मौर्या, रमेश पाल, पवन सोनकर, राजेन्द्र गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।