Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

2 माह बीत जाने के बाद भी गायब ट्रकों की जाँच नही हुई पूरी

*2 माह बीत जाने के बाद भी गायब ट्रकों की जाँच नही हुई पूरी*

Advertisement

सुल्तानपुर-बीते वर्ष 2020 के फरवरी माह में थाने से 4 ट्रक गायब होने का मामला आया था सामने,खनन अधिकारी चेकिंग के दौरान *मानक के विपरीत ओवरलोड 7 ट्रकों को सीज कर हलियापुर थाने* में किया था खड़ा,हलियापुर थानाध्यक्ष *अरशद खान* ने 3 ही ट्रक खड़ी करने की कह रहे है लगातार बात,जबकि खनन अधिकारी ने 7 ट्रकों को खड़ी करने का किया दावा,थानाध्यक्ष हलियापुर व खनन अधिकारी में चल रही नूराकुश्ती पर उच्चाधिकारियों ने लिया था संज्ञान,पूरे मामले में *एसडीएम व सीओ बल्दीराय* को मिली थी जाँच,लेकिन 2 महीने बीतने को है अब तक जांच नही हुई पूरी,मामले में सेटिंग गेटिंग का तो नही चल रहा है खेल,पूर्व इसी मामले की जाँच रिपोर्ट से *असंतुष्ट होकर एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय* ने जांच रिपोर्ट लौटाकर दोबारा जांच करने का दिया था आदेश,अभी जांच नही हो सकी पूरी,जबकि *1 सप्ताह के भीतर जांच* रिपोर्ट पेश करने का निर्देश हुआ था जारी, एडीएम ई हर्षदेव पांडेय ने पुनः भेजा रिमांडर, तीन दिनों के भीतर जांच आख्या प्रेषित करने के दिये निर्देश। गायब हुई 4 ट्रकों से हो सकती है लाखों की सरकारी राजस्व वसूली,आखिर किसने किया है खेल,बताते चले कि बीते वर्ष खनन महकमा शत प्रतिशत वसूली में था अवव्वल,इस वर्ष का क्लोजिंग टाइम है नजदीक है अपने वसूली लक्ष्य से कोशो दूर है खनन महकमा,मौजूदा खनन अधिकारी के पास 2 जिलों का है चार्ज,3 दिन सुल्तानपुर के कार्यालय में बैठने का है निर्देश,लेकिन कार्यालय में नही दिखते खनन अधिकारी,जब मुखिया ही होगा लापता तो कहा से होगा पूरा।

Related posts

पुलिस चार अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार,लूट की 31 टन सरिया भी बरामद,पुलिस कप्तान ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार का दिया इनाम।देखे पूरी रिपोर्ट।

Chull News

क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के संस्था मंत्री रहे सतीश चंद्र उपाध्याय का एक और अत्याचार,धोखाधड़ी कर हड़प लिए स्टोर इंचार्ज के 60 हजार। प्रभारी कोतवाल ने कहा स्टोर इंचार्ज के हड़पे रुपये वापस नही हुए तो आरोपी मंत्री सतीश चंद्र उपाध्याय पर दर्ज होगा मुकदमा।क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम से लाखों हड़प चुके संस्था-मंत्री का फिर सामने आया हेरा-फेरी का खेल।छह साल पहले मंत्री सतीशचन्द्र उपाध्याय 4.22 लाख का गबन करने में कई माह काट चुके हैं जेल

Chull News

सुल्तानपुर-स्कूल प्रबंधन व भाजपा नेताओं पर लगा जेसीबी से बाउंड्री गिराकर अवैध कब्जे का आरोप।स्कूल प्रबंधन व भाजपा नेताओं ने कब्जे के आरोप को बताया निराधार।सूचना पर पहुँचे एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने चल रही जेसीबी को रुकवाया।कल कागजात देखने के बाद फैसला लेने की कही बात।नगर कोतवाली के सिरवारा रोड स्तिथ सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल परिसर का मामला।

Chull News

Leave a Comment