Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये, सांसद मेनका गांधी का पशुप्रेम में एक्शन, पिकअप में लद कर जा रहे 73 बकरा बकरियों को पकड़ पुलिस को किया सुपुर्द,वही दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने सपा विधायक मो ताहिर खान के पशु बाजार में की छापेमारी,जानिए पूरा मामला वीडियो खबर में।

अवैध रूप से चल रहे पशु बाजार पर सांसद मेनका गांधी ने सख्त रवैया इख्तियार किया है।आज सांसद मेनका गांधी ने पिकअप में लगभग 73 बकरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।वही साथ ही साथ अवैध रूप से चल पशु पर नकेल कसने का भी काम किया है।

Advertisement

-दरअसल ये पूरा मामला जुड़ा नगर कोतवाली के पांचोपिरन कस्बे से।जहा सालो सपा से इसौली विधायक मो ताहिर खान का पशु बाजार चलता है।जहां आज जिला प्रशासन से एसडीएम सदर सीपी पाठक और पुलिस की नगर कोतवाल की टीम ने छापेमारी की थी।छापेमारी के दौरान पता चला कि पशु बाजार के लाइसेन्स की अवधि महीनों पहले ही खत्म हो गई थी।लिहाजा आज पशु बाजार बंद करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम पहुँची हुई थी।आरोप है कि सपा विधायक के भाइयो ने छापेमारी करने पहुची टीम के साथ अभद्र व्यवहार भी किया है।एसडीएम सदर ने बताया की पशु बाजार के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गयी थी इस लिए आज यहां छापेमारी कर लाइसेंस रेनू होने बाद चलाने की हिदायत दी गयी।

इस पूरे मामले में नगर कोतवाल से बहस करने वाले ताहिर खान के भाई ने कहा पूरा प्रशासन मिला हुआ है।लाइसेंस रिन्युअल के नाम पर पैसे की डिमांड की जाती है।जिला प्रशासन पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना रहा है।

वीओ-वही इस मामले में सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पशु बाजार किसान पशु बाजार के नाम से होता है।जहां किसान दो पशुओं को बेच और खरीद सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि इस बाजार में कसाई दर्जनो की संख्या में खरीद फरोख्त का काम कर रहे है।जो पूर्ण रूप से गलत है।दूसरी तरफ पशु बाजार लाइसेन्स की अवधि समाप्त होने के बाद चल रहा पशु बाजार अवैध है।

वही इस पूरे मामले में सपा विधायक ताहिर खान ने कहा कि लाइसेंस की अवधि 21 मार्च को समाप्त हो रही थी लिहाजा 15 मार्च को ही लाइसेंस रिन्युअल के लिए जिला पंचायत में फ़ाइल लगा दी गयी थी।लेकिन अभी तक लाइसेंस रिन्यूअल नही हुआ,वही जिला प्रशासन और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम और नगर कोतवाल मोटी रकम की डिमांड करते है।हम कोई अवैध काम नही करते तो कहा से मोटी रकम नजराने में दे।विधायक ताहिर खान ने कहा कि ये सच की लड़ाई है मैं हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ूंगा।

Related posts

देखिये जाते जाते ये क्या कह गये #मशहूरशायर #इमरानप्रतापगढ़ी।

Chull News

मारपीट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस से परिजनो का विवाद,चल गए लाठी डंडे,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Chull News

इस विभाग में अधिकारी और कर्मचारी हुये सामने।कर्मचारी का आरोप और अधिकारी का जवाब सुन रह जाएंगे आप दंग

Chull News

Leave a Comment