वीडियो समाचार सुल्तानपुरजिस अवैध राइस मिल में कटा युवक का हाथ,उसी राइस मिल में रखा मिला सैकड़ो क्विंटल सरकारी गेंहू,जांच शुरू by Chull NewsJune 30, 20210251 शेयर1 सुल्तानपुर में अवैध रूप से चल रही राइस मिल में सरकारी गेंहू मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसडीएम और पूर्ति विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए है, जांच के बाद कार्यवाही की बात कही जा रही है।