Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

KNIPSS में संगोष्ठी का हुआ आयोजन। चौरी चौरा सर्वजन आक्रोश शताब्दी पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

 

KNIPSS में संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

Advertisement

चौरी चौरा सर्वजन आक्रोश शताब्दी पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के इतिहास विभाग में आज चौरी चौरा सर्व जन आक्रोश शताब्दी व शीर्षक पर एक संगोष्ठी का संचालन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शक्ति सिंह ने किया इस संगोष्ठी में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संस्थान के उप प्राचार्य डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि चौरी चौरा की घटना के पश्चात गांधी जी ने असहयोग आंदोलन को जो कि अपने चरम पर था उसे वापस ले लिया था इससे गांधीजी की काफी आलोचना भी हुई थी परंतु इसे गांधीवादी जन आंदोलन जोकि एक विशेष प्रकार का सत्य एवं अहिंसा पर आधारित नियंत्रित आंदोलन था के प्रकाश में देखा जाना चाहिए इसी श्रृंखला में डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा इस वर्ष चौरी चौरा घटना को शताब्दी वर्ष मनाने का मुख्य उद्देश्य देश की राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है इसी कड़ी में डॉ दीपमाला द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस के अन्य नेताओं ने गांधीजी की जो आलोचना की वह तर्कपूर्ण नहीं इस संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रकट किए जिनमें पूनम सौभाग्यशाली साक्षी आशीष प्रज्ञा आदि सम्मिलित हुए।

Related posts

श्रृद्धालुओं से भरी बस पलटी, हादसे में करीब 2 दर्जन घायल,तेलंगाना से अयोध्या और वाराणसी के लिए आए था श्रद्धालु

Chull News

एमपी-एमएलए कोर्ट से इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह को झटका,अर्जी खारिज,लेंगी हाईकोर्ट की शरण।वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर करीब दो माह पूर्व एमपी-एमएलए कोर्ट में दी थी अर्जी।केंद्रीय मंत्री और दो सहयोगियों पर लगा है महिला आयोग का सदस्य बनाने की आड़ में 25 लाख की डिमांड व धोखाधड़ी का आरोप।मानहानि के केस में स्मृति ईरानी के खिलाफ आज तीन गवाहो ने कोर्ट में दिया अपना बयान,शेष साक्ष्य के लिए छह को पेशी

Chull News

सरकारी डॉ आनंद सिंह के प्राइवेटअस्पताल में बिगड़ी नवजात की तबियत,परिजन ले गए lko,फिर भी नही बची जान

Chull News

Leave a Comment