बताते चलें कि सुल्तानपुर नगर पालिका परिषद द्वारा पिछले कई दिनों से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था। इन सबके बावजूद 2 फ़रवरी की रात नगर कोतवाली के शाहगंज चौराहे पर श्याम सिंह नाम के भूमाफिया ने अवैध कब्जा करते हुये लोहे की गुमटी रखवा दी। इस बात की जानकारी जब नगर पालिका को लगी तो अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय जायसवाल के साथ पालिका कर्मी मौके पर पहुंचे और गुमटी हटवाने लगे। इसी दौरान श्याम सिंह ने अजय से नोंकझोंक शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल शाहगंज चौराहे पर पहुंची और बीच सड़क पर पालिककर्मियो के साथ कुर्सी लगाकर बैठ गई। इस दौरान चौराहे पर लंबा जाम लग गया। बावजूद इसके श्याम सिंह गुमटी हटाने को तैयार नहीं हुआ। बीच सड़क पर पालिकाध्यक्ष के बैठे जाने की खबर जब स्थानीय पुलिस को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल गुमटी हटवाई। तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ और आवागमन शुरू हो सका।