Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

अब ब्लाकों पर होगी किसानो की पंचायत।जिला कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

*अब ब्लाकों पर होगी किसानो की पंचायत*

Advertisement

*जिला कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी*

सुल्तानपुर :- बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी सभागार में आगामी किसान पंचायत को लेकर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई । प्रदेश सचिव व जिला समन्वयक अनीश खान की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने आगामी पखवारे भर में ब्लाक स्तर पर किसान पंचायत के आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी । यहां पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री राणा ने कहा आगामी 12 फरवरी से ब्लॉक स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है जो 12 फ़रवरी से 21 फरवरी तक अलग अलग ब्लाक पर आयोजित होगा । 25 फरवरी को जिला मुख्यालय पर 3 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन किया गया है जिसके लिए सभी जिम्मेदार पदाधिकारी जनसंपर्क कर नए व पुराने कांग्रेसियों को जोड़ते हुए किसानों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित कराएं । जिला समन्वयक ने कहा विधानसभा प्रभारी , ब्लॉक प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष व न्याय पंचायत अध्यक्षों को गांव गांव पहुंचकर निर्धारित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रयास शुरू किया जाय । कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा किसानों को सम्मेलन में लाने का प्रयास करें । किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सिंह ने बैठक में सभी को कृषि बिल के तीनों काले कानूनों के बारे में विस्तार से बताया । जिला अध्यक्ष की ओर से आगामी 12 फरवरी को धनपतगंज व कूरेभार , 13 फरवरी को कादीपुर , 14 को भदैयां व दूबेपुर , 15 को कुड़वार व बल्दीराय , 17 को करौदी कला , 18 को लंभुआ व प्रतापपुर कमाइचा , को उन्नीस को अखंड नगर व दोस्तपुर , 21 फरवरी को जयसिंहपुर व मोतिगरपुर ब्लॉक पर किसान सम्मेलन आयोजित किए जाने की बात कही । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा,वरिष्ठ नेता विष्णुप्रकाश त्रिपाठी , हरीश त्रिपाठी , मक़सूद आलम,जगदीश सिंह,लाल पदमाकर सिंह,महिला अध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय , युवा अध्यक्ष वरुण मिश्र, सुब्रत सिंह सनी,कृष्ण कुमार मिश्र,कृपा तिवारी, रेनू श्रीवास्तव , कुँअर सिंह ,कोषाध्यक्ष योगेश सिंह , nsui अध्यक्ष मानस तिवारी , कृपाशंकर त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष सिराज अहमद भोला ,कपिल देव निषाद , कंचन सिंह , विनोद राणा , जिला महासचिव ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला ,विजय पाल , इंतजार अहमद खान , कमल नयन वर्मा , राहुल त्रिपाठी ,प्रवक्ता नफीस फारूखी, शंभूलाल गौतम , शक्ति प्रसाद तिवारी ,जिला सचिव मनोज तिवारी , राम कुमारी, महेश मिश्रा , अतहर नवाब ,सेवा दल अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी , रामराज चौरसिया , काली सहाय सिंह , अनवर शाही , धर्मराज मिश्रा , मोहम्मद कमर खान , राजेंद्र पांडे , अतिउल्ला अंसारी , जुनूर अहमद , अंशुल सिंह , जनार्दन शुक्ला , देवेंद्र तिवारी , नंदलाल मौर्या , मोहम्मद इमरान ,अंकित सिंह , अनीस अहमद , समीर कुमार मिश्रा , प्रेम प्रकाश अग्रहरि , मोहित तिवारी , अभिनव श्रीवास्तव , योगेश पांडेय , सोहेल खान , दिग्विजय सिंह , मनीष कुमार तिवारी , हौसला प्रसाद भीम , पवन मिश्रा , जय प्रकाश सिंह , पवन मिश्रा नन्हे , हसनैन आलम , राजेश तिवारी , गोरख नाथ मिश्रा जियालाल , राम कुमार , अरविंद प्रताप सिंह , शीतला प्रसाद साहू आदि मौजूद रहे ।

Related posts

गरीबों की मदद में आगे आई समाजसेवी संस्था सहेली। संस्था के सदस्यों ने घूम घूम कर किया गरीबों और असहायों को किया कम्बल वितरण

Chull News

किसान यूनियन का आरोप,एडीएम एफआर है भूमाफियों का दोस्त।देखिये कहा और किस लिए उठ रही एडीएम एफआर के ट्रांसफर की मांग।

Chull News

ठाकुरों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पड़ी करना तहसीलदार को पड़ा मंहगा, हुआ निलंबन

Chull News

Leave a Comment