Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

रोटरी क्लब सुल्तानपुर का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

रोटरी क्लब सुल्तानपुर का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

Advertisement

आज दिनाँक 30 जनवरी को रोटरी क्लब के 50वें अधिष्ठापन समारोह का आयोजन गार्डन व्यू होटल किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन के.के. श्रीवास्तव रहे।
विशिष्ट अतिथियों में डिस्ट्रिक सेक्रेटरी रो. डॉ सुधीर वर्मा, डिस्ट्रिक ट्रेजरार रो. संजय निगम व असिस्टेंट गवर्नर 21-22 रो. संतोष सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्री श्रीवास्तव ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगान से किया। इस अवसर पर रोटेरियन के.के. श्रीवास्तव जी ने कहा कि रोटरी क्लब सुल्तानपुर अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों की वजह से अपनी एक अलग क्षवि बना पाया। उक्त कार्यक्रम में डी.जी. रोटेरियन के.के. श्रीवास्तव ने क्लब के अध्यक्ष रो. संदीप कुमार, सचिव रो. अखिल अग्रवाल व कोषाध्यक्ष रो. डॉ. रवि त्रिपाठी को पद व गोपनीयता की शपथ के साथ 5 नए सदस्यों डॉ अभिषेक पांडेय, साक्षी पांडेय, अजीत अग्रहरि, नीलम अग्रहरि व यश त्रिपाठी को 4 वे टेस्ट व रोटरी की पिन पहना कर क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई। क्लब के 8 सदस्यों को पॉल हैरिस क्लब की पिन द्वारा अलंकरण किया गया। क्लब में 3 अन्य सदस्यों ने पॉल हैरिस फेलो क्लब एवं 25 सदस्यों ने रोटरी फाउंडेशन के लिए योगदान दिया।
रोटरी क्लब सुल्तानपुर के अध्यक्ष संदीप कुमार ने रोटरी क्लब के उद्देश्य व उस संदर्भ में किये गए पूर्ववर्ती कार्यों से लोगों को अवगत कराया जिसमें 50 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का अनावरण, ब्लड डोनेशन, वृक्षारोपण व कोविड के अंतर्गत अवेयरनेस कैम्पेन तथा पीपीई किट वितरण प्रमुख रूप से शामिल रहे। क्लब की ओर से समय समय पर एक हेल्थ अवेयरनेस ड्राइव चलाया जा रहा है जिसमें अभूतपूर्व योगदान हेतु डॉ आशीष श्रीवास्तव को रोटरी इंटरनेशनल की तरफ से डिस्ट्रिक गवर्नर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन विजय सेठ को लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो. नीरव पांडेय ने किया।

इस अवसर पर रो. आर के सिंह, रो. अलंकार टंडन, रो. पवन रेबेलो, रो. प्रमोद मेहरोत्रा, रो. डॉक्टर नैयर रजा जैदी, रो. डॉ रवि त्रिपाठी,रो. डॉ आशीष सिंह, रो. डॉ राजीव श्रीवास्तव, रो. निमेन्द्र गोयल, रो. डॉ अमित त्रिपाठी, रो. संतोष श्रीवास्तव,रो. डॉ बी के झा, रो. डॉ संजय केसरवानी, रो. इंद्रेश पांडेय,रो. वेद जायसवाल, क्लब की प्रथम महिला रोटेरियन तृप्ति श्रीवास्तव, रो. डॉ मीनू पांडेय, रो. शशि मिश्र, रो. सरिता पांडेय, रो. प्रीति गर्ग, रो. डॉ श्वेता सिंह, रो. साक्षी पांडेय, रो. रीतू मेहरोत्रा, रो. श्वेता गोयल आदि परिवार सहित उपस्थित रहे।

Related posts

सतही तफ्तीश पर एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव से जवाब-तलब,कोर्ट ने दी केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की चेतावनी। आठ वर्ष की बताई गई मासूम ने प्राइवेट पार्ट में प्रवेशन के सम्बंध में दिया है बयान,पर बिना मेडिकल कराये,बगैर उम्र सम्बन्धी प्रमाण जुटाए सरसरी विवेचना कर तत्कालीन सीओ मुसाफिरखाना ने भेज दी थी मनमानी चार्जशीट,ट्रायल कोर्ट ने लिया संज्ञान

Chull News

जानिये कितने नये मिले कोरोना मरीज। अबतक 5400 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

Chull News

*एमपी-एमएलए कोर्ट ने दरोगा सुनाई अर्थदण्ड की सजा, पुलिस कमिश्नर को वसूली का आदेश* *भाजपा विधायक सीताराम वर्मा पर चल रहे केस में लापरवाही पर कोर्ट ने की अवमानना की कार्यवाही* *पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के अपहरण व धमकी समेत अन्य आरोपों से जुड़ा मामला*

Chull News

Leave a Comment