Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

मीत एसोसियेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किसानों का किया गया सम्मान। डीडी कृषि ने अच्छा कार्य करने वाले किसानों को किया सम्मानित। मैनेजिंग डायरेक्टर बलदेव सिंह समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में रहे मौजूद

सुल्तानपुर में आज मीत एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कृषि की नई नई तकनीकीयों को अपनाकर उच्च उत्पादन /उच्च आय को प्राप्त किए किसानों को महिंद्रा कृषि द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मीत एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बलदेव सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक कृषि प्रसार श्री शैलेंद्र कुमार शाही जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ जे बी सिंह, डॉक्टर सीके त्रिपाठी,महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर डिवीजन के मैनेजर श्री विष्णु कांत मिश्रा तथा महिंद्रा कृषि के मैनेजर श्री सुरेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ हुआl
मुख्य अतिथि श्री शैलेंद्र शाही द्वारा किसानों को यंत्रों पर मिलने वाली छूट तथा FPO बनाकर खेती को व्यवसाय की तरह करने का मार्गदर्शन मिला, तथा उनकी तरफ से किसानों को खेती में हर संभव मदद का भरोसा दिया गया तथा उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए मिट्टी की जांच से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी। बलदेव सिंह के द्वारा किसानों के लिए इसी तरह के लगातार कृषि प्रोत्साहन कार्यक्रम तथा किसानों को नई-नई तकनीकी से खेती करने ने में मदद तथा प्रशिक्षण शिविर लगाने का भरोसा मिला। प्रथम पुरस्कार के रुप में श्री आशीष कुमार को महिंद्रा कंपनी द्वारा इनोवेटिव औषधि खेती के लिए 211000 राशि से पुरस्कृत किया गया जोकि लेमनग्रास पामरोजा तथा खस की खेती करते हैं
दूसरा अवार्ड पलईपुर गांव के मनोज कुमार यादव को उनके इंटीग्रेटेड फार्मिंग के लिए ₹51000 से पुरस्कृत किया गया। महिंद्रा कृषि -e की नई तकनीकि अपनाकर अधिक उत्पादन तथा कम लागत से धान की अच्छी फसल पैदा करने के लिए 3 किसानों को कुलदीप सिंह निवासी कादीपुर
नौशाद खान जयसिंहपुर
संतोष सिंह पलहीपुर को सम्मानित किया गया।
नए-नए कृषि यंत्र के द्वारा किसानों को महिंद्रा कृषि की रेंटल सर्विस देने के लिए 3 किसानों को साधु सिंह कादीपुर,जयप्रकाश यादव कामतागंज,सचिन वर्मा जयसिंहपुर को सम्मानित किया गया।

Advertisement

Related posts

सुल्तानपुर- KNIPSS द्वारा सांस्कृतिक पर्यटन यात्रा का हुआ आयोजन। संस्थान के इतिहास विभाग द्वारा हुआ आयोजन। स्नातक एवं परास्नातक के करीब 200 छात्र छात्राओं को ले जाया गया जनपदीय संग्रहालय। छात्र छात्राओं को शिल्पकला की विभिन्न भारतीय शैलियों के बारे में दी गई जानकारी।

Chull News

अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों के प्रति भी हो जिम्मेदार-जिला जज।जिला जज संतोष राय ने सभी को अपनी क्षमता अनुसार कार्य कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग का दिलाया संकल्प।प्रधान न्यायाधीश एवं मोटर क्लेम जज ने भी सभी को जिम्मेदारी निभाने की दिलाई शपथ।अधिवक्ता संघ ने भी न्यायिक कार्य मे सहयोग कर पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने का लिया संकल्प

Chull News

किसान के बाद अब शिक्षक भी इस कानून से हैं नाराज। प्रदर्शन कर जलाई अधिकरण की प्रतियां

Chull News

Leave a Comment