दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर जिले के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सफुल्लागंज का। इसी गांव में पीताम्बर निषाद की जमीन है। पीताम्बर के चेचेरे भाई से नगर के प्रतिष्ठित और सुमन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ए के सिंह के परिजनों ने बैनामा लिया था। आरोप है कि डॉक्टर साहब अपने रसूख के दम पर बैनामा करने वाली जमीन के बजाय पीताम्बर की बेशकीमती जमीन पर ही कब्ज़ा करने लगे। इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। क्योंकि आज पुलिस ने पहले पीताम्बर को इसी जमीनी मामले में गिरफ्तार कर लिया उसके बाद डॉ ए के सिंह द्वारा जमीन पर कब्जा कराया जाने लगा। दिलचस्प बात तो ये रही कि जिस समय कब्जा किया जा रहा था वहां पुलिस के सिपाही भी मौजूद थे। फिर भी पीताम्बर के परिजनो ने पुलिस से मदद की गोहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई न होता देख पीताम्बर के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और टांटिया नगर चौराहे पर जाम लगा दिया। फ़िलहाल गोसाईंगंज पुलिस प्रदर्शन करने वालो को समझाने में जुटी हुई है।