Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

तिकोनिया पार्क में 44 निःशुल्क मोस्ट कोचिंग संचालकों को किया गया सम्मानित। मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में जनपद सुलतानपुर के पिछड़े क्षेत्रों में चलाई जा रही है निःशुल्क मोस्ट पाठशाला। पिछड़े क्षेत्रों में पठन-पाठन की अनुकूल परिस्थितियां और प्रोत्साहित करने के लिये किया गया मोस्ट प्रतिभा समान समारोह

*तिकोनिया पार्क में 44 निःशुल्क मोस्ट कोचिंग संचालकों को किया गया सम्मानित*

Advertisement

*_मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में जनपद सुलतानपुर के पिछड़े क्षेत्रों में चलाई जा रही है निःशुल्क मोस्ट पाठशाला_*

*_पिछड़े क्षेत्रों में पठन-पाठन की अनुकूल परिस्थितियां और प्रोत्साहित करने के लिये किया गया मोस्ट प्रतिभा समान समारोह_*

सुलतानपुर। मोस्ट कल्याण संस्थान, उ.प्र. के तत्वाधान में माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर राजकुमार गौतम के नेतृत्व में “मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह-2021” कार्यक्रम का आयोजन सम्पन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कमालुद्दीन व संचालन मोस्ट के सचिव रविकांत निषाद ने किया।
कार्यक्रम में मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा जनपद सुलतानपुर में चलाई जा रही 44 निःशुल्क मोस्ट पाठशालाओं/कोचिंग सेंटरों के सम्मानित होने वाले संचालकों में अमृतलाल निषाद, अयोध्या प्रसाद, राजकुमार निषाद, मुकेश कुमार गौतम, अरविंद कुमार, सुभाष गौतम, विक्रम परदेशी (नेताजी), प्रदीप यादव, राम नयन निषाद, अरविन्द यादव, वीरेन्द्र यादव, मुकेश कुमार निषाद, राहुल निषाद, डा. अमरनाथ निषाद, लाल बहादुर बौद्धाचार्य, हरेन्द्र भारती, सोनम निषाद, शिव कुमार निषाद, सन्तराम यादव, सुरेन्द्र कुमार निषाद, राज नारायन निषाद, अनिल बौद्ध, राम चन्द्र यादव, उदयराज यादव, फूलचन्द्र गौतम, सिकन्दर निषाद, इं. संतोष कुमार बौद्ध, जितेंद्र निषाद, रामधारी, राजेश कुमार निषाद, विनोद निषाद, शिवलाल निषाद, प्रदीप सोनकर, रामचरन गौतम, अल्ला नेवाज़, जितेन्द्र गौतम, अनिल निषाद, रोहित बौद्ध, सभाजीत निषाद, नीरज ठेकेदार, गुल्लू निषाद, भगवानदास यादव, सत्यप्रकाश गौतम, विवेक कुमार को सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में बुनियादी शिक्षा की नींव मजबूत कर समाज को आत्मनिर्भर बनाना चाहता है एवं पिछड़े क्षेत्रों में पठन-पाठन की अनुकूल परिस्थितियाँ बनाना चाहता है।
कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार गौतम ने कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा आगामी 4 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी निःशुल्क मोस्ट पाठशालाओं में माता सावित्री बाई फुले की जयंती कार्यक्रम के माध्यम से पिछड़े क्षेत्रों में विशेषकर महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने काम किया जाएगा।
मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि जनपद के बाकी क्षेत्रों में भी निःशुल्क पाठशालाओं को खोलवाने और चलवाने का प्रयास और प्रोत्साहन जारी रहेगा।
कार्यक्रम को मौलाना उस्मान काज़मी, फेकू यादव, से.नि. शिक्षक खेमई प्रसाद निषाद, से.नि. शिक्षक राज बहादुर बिंद, पूर्व विधायक सफ़दर रजा, डा. दिनेश गौतम, डा. विनीता गौतम, चंद्रावती बौद्ध, विद्यावती निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद, राम आधार निषाद, रज्जन प्रसाद, से.नि. ऑफिसर रामलौट, से.नि. ए. डी.ओ. भारत राम, से.नि. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्यामलाल बौद्ध, विक्रम निषाद, सरदार भीम, गुल्लू निषाद, गुरुदीन बाबू, नीलम कोरी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

Related posts

इस विभाग में अधिकारी और कर्मचारी हुये सामने।कर्मचारी का आरोप और अधिकारी का जवाब सुन रह जाएंगे आप दंग

Chull News

जिले में आज फूटा कोरोना बम, देखिये कितने नए मिले कोरोना मरीज

Chull News

देखिये,सुल्तानपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों ने शिक्षकों के साथ ऐसा क्या किया है काम,जिसे सुन कर सब है हैरान।

Chull News

Leave a Comment