Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में गूंजा एन पी एस का मुद्दा

*प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में गूंजा एन पी एस का मुद्दा*।
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न*
सुल्तानपुर।।आज 03 जनवरी को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में अध्यापक भवन सिरवारा रोड पर संपन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। जनपदीय मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने कहा कि एन पी एस की कटौती में बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है माह वार एन पी एस की कटौती को शिक्षकों के खातों में शो होना चाहिए कटौतियां शो नहीं हो रही हैं।

अधिकारियों की कार्य शैली शिक्षकों के प्रति सकारात्मक सोच वाली नहीं है।इसे भी बदलना होगा। जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने कहा कि लंबित चयन वेतनमान मेडिकल अवकाश समय से स्वीकृत किया जाय एवं सीसीएल की अवधि आवश्यकतानुसार 30 दिन से ज्यादा मांग करने वाली शिक्षिकाओं के अवकाश बीएसए द्वारा स्वीकृत कराया जाय। जिन अध्यापकों के सभी सत्यापन आ गए हैं उनका आदेश जारी कराया जाय तथा हाल ही में नवनियुक्त शिक्षकों के भी सत्यापन कराए जायँ।जिलामंत्री दिनेश उपाध्याय ने वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करने की मांग किया। पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद दुबे ने कहा 2010 के बाद आज तक प्रोन्नत वेतनमान सूची जारी नही हुईं है संगठन को बीएसए से प्रोन्नत वेतनमान सूची शीघ्र जारी कराना चाहिए। प्रांतीय ऑडिटर एवम अध्यक्ष दूबेपुर शमीम ने कहा संगठन की सदस्यता पर जोर दिया। मंन्त्री कूरेभार वैभव भटनागर ने संगठन का चुनाव कराने की मांग की। संगठन मंन्त्री महताब हुसैन ने रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति कराने की मांग किया। बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह व राधेश्याम मौर्य कोषाध्यक्ष रामाशीष ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह दयाशंकर मौर्य मंन्त्री द्वारिका यादव ने शिक्षकों के एरियर के भुगतान की मांग किया। सुनील कन्नौजिया वेद प्रकाश मिश्र बल्दीराय अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों के एनपीएस की कटौती का पासबुक लेखा विभाग से जारी कराने को कहा। यहां भास्कर पाण्डेय धर्मेंद्र राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भदैयाँ आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सँयुक्त मंन्त्री डॉ0 विनय प्रजापति ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने दिया।

Related posts

अपने को संघ का बड़ा नेता बताने वाले दबंग की बड़ी करतूत, पहले JCB से ढहाई बाउंड्रीवाल,फिर महिला को पीटा

Chull News

अग्निशमन विभाग के लिए अवसर बनकर आया दीवाली का पर्व,जमकर हुई वसूली,हजारों लेते कैमरे में कैद हुए साहब

Chull News

देखिये प्रदर्शन कर रहे किन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Chull News

Leave a Comment