Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये, क्या , अब, भंडार नायक सिदार्थ वर्धन की मौत का राज खोलेगा, सीज पी सी एफ गोदाम

 

-सुल्तानपुर- पिछले 27 नवम्बर से सीज पीसीएफ का गोदाम खोल दिया गया। दरअसल भंडार नायक के सुसाइड के बाद खाद के घोटाले की आशंका में गोदाम डीएम ने सीज करवा दिया था। फिलहाल तीन सदस्यीय टीम की अगुवाई में सीज गोदाम खुलवा कर वहां रखे स्टाक की जांच करवाई जा रही है।

Advertisement

दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के पयागीपुर स्थित पीसीएफ गोदाम का। इसी गोदाम में सिद्धार्थ वर्धन भंडार नायक के पद पर तैनात था। बीते 26 नवम्बर की रात सिद्धार्थ ने अपने एक साथी को फोन कर यहां लाखों की 100 टन खाद गायब होने की बात कह कर खुदखुशी कर ली थी। सिद्धार्थ ने मरने से पहले यहां के कर्मचारियों पर ही खाद घोटाले का आरोप लगाया था। गौरतलब हो कि इस गोदाम के करीब 16 कर्मचारी तैनात थे, सिद्धार्थ के साथी ने वहां कर्मचरियों को भी फोन करके उसे सूचना भी दी थी। बावजूद इसके किसी ने उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नही उठाई। 27 नवम्बर की दोपहर उसे अस्पताल लाया जहां थोड़ी ही देर बाद सिद्धार्थ ने दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। आनन फानन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पीसीएफ गोदाम को सीज करवा दिया था। बीते मंगलवार को डीएम के निर्देश पर अपर सहकारी अधिकारी कादीपुर, नायब तहसीलदार सदर और नगर कोतवाली पुलिस की अगुवाई में पीसीएफ गोदाम खुलवा दिया गया। साथ ही वहां रखे खाद और स्टाक रजिस्टर का मिलान करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी की माने तो पूरी जांच होने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

सुल्तानपुर -जयंती पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी। वेबिनॉर के जरिये दी गई वैचारिक श्रधंजलि। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान ने कराया वेबिनॉर का आयोजन

Chull News

…… #akhileshyadav के सपाइयों का हाल, मचा दिया बवाल, देखें चुल्ल न्यूज #exclusive

Chull News

महिला ने 60 करोड़ का कर दिया ट्रांजिक्शन,जिले ही नही बल्कि प्रदेश में हो रही चर्चा।

Chull News

Leave a Comment