*प्रतिष्ठित व्यापारियों का सबसे मजबूत संगठन बन के उभरा काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच।*
*काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच की वृहद बैठक हुई सम्पन्न, दस जनवरी को जनपद में आयोजित होगा विशाल व्यापारी सम्मलेन।*
*व्यापारी सम्मलेन में सम्मिलित होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत प्रदेश के दिग्गज नेता।*
*व्यापारियों ने भाजपा नेता बृजेश वर्मा को बैठक में किया सम्मानित ।*
*संगठन का हुआ व्यापक विस्तार, दर्जनो इलाके के क्षेत्र अध्यक्ष हुए मनोनीत।*
सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच की एक बड़ी बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में शहर के प्रतिष्ठित होटल सुमंगलं पैलेस में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन ने किया ।बैठक का कुशल संचालन महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने व संयोजन जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि बृजेश वर्मा जिला अध्यक्ष प्रधानमत्री योजना प्रचार प्रसार समिति का उनके सामाजिक कार्यों हेतु भव्य अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर फैजाबाद पधारे प्रतिष्ठित व लोकप्रिय भाजपा नेता अनुभव उर्फ अन्नू जायसवाल को संगठन में शामिल किया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने नगर के विभिन्न इलाके के क्षेत्र अध्यक्षों की घोषणा करते हुए अंजनी जायसवाल जनता मेडीकल को सुपर मार्केट क्षेत्र अध्यक्ष, दिनेश कुमार मिश्रा बैद्यनाथ औषधालय को डाकखाना पंचमुखी चौराहा इलाके का क्षेत्र अध्यक्ष , गिरजाशंकर अग्रहरि सिलेक्शन पाइन्ट रेडीमेड को रामकली चौराहा इलाके का क्षेत्र अध्यक्ष व सरदार मंजीत सिंह पंजाब क्लाथ हाउस को सब्जी मंडी रोड इलाके का क्षेत्र अध्यक्ष व यात्रा ट्रैवल्स एजेन्सी के आलोक अग्रहरि को पंच रास्ता इलाके का क्षेत्र अध्यक्ष व आशीष कसौधन विजय टी को शनि मंदिर चौराहा सब्जी मंडी का क्षेत्र अध्यक्ष मनोनीत किया ।
इसके साथ ही सुपर मार्केट इलाके में जैन बुक डिपो के मनोज जैन को क्षेत्र सचिव, सिंह हार्डवेयर के हर्ष सिंह को क्षेत्र कोषाध्यक्ष व एम आई मोबाइल शोरूम के सोनू सिंह को क्षेत्र संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 जनवरी को व्यापारी सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वी एन हान्डा जी शिरकत करेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत व अभिनंदन अमहट चौराहे पर किया जायेगा और उसके पश्चात पूरे नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पर क्षेत्र अध्यक्षों की टीम द्वारा भी पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर स्वागत किया जायेगा तत्पश्चात होटल सुमंगलं पैलेस में वृहद व्यापारी सम्मलेन मनाया जायेगा।
व्यापारी सम्मलेन को सफलतापूर्वक आयोजन कराने हेतु कोर कमेटी द्वारा सर्व सम्मति से पत्रकार व लोकप्रिय व्यापारी नेता अम्बरीष मिश्रा को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया । विजय टन्डन और बबलू जायसवाल को सह संयोजक बनाया गया ।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, आशीष गुप्ता ए वी , राजेन्द्र जायसवाल, अरविंद कुमार द्विवेदी, मो सउद, इमरान खान, रवि सोनी, अशोक गुप्ता दिव्या, नीरज सोनी, राजेश महेश्वरी, मानिकलाल, अमित बरनवाल, अश्वनी कुमार वर्मा, रमेश वर्मा आदि मौजूद रहे ।