*नहरों की कटान से खराब हुई किसानों के फसल पर अधिकारी व कर्मचारी पर हुई कार्यवाही*
*सुल्तानपुर— तीन दिनों में जनपद की चार नहरों से कटान होने के बाद किसानों की फसल के साथ घरों में घुसा पानी* , रामगंज, रजबहा , नूरपुर अल्पीका, लाखीपुर अल्पीका एवँ भदैया अल्पीका की नहर कटी , नहर कटने से किसानों की फसल के नुकसान पर अधीक्षण अभियंता आर के जैन हुए सख्त, कहे , *नहर के चलने के दौरान समिति को नहर की टूटी फूटी खाइयों को कराने की है जिम्मेदारी*, नहर को ठीक कराने में लापरवाही बरतने पर , नोटिस नही दिए जाने पर धारा 33 का है उललंघन, सक्षम अधिकारी को कार्यवाही करने का है अधिकार, *उक्त नहरों से कटान होने के बाद किसानों की फसलों के हुए नुकसान पर दोषी पायेगये अधिकारी व कर्मचारी* , अधिशासी अभियंता योगेन्द्र कुमार , सहायक अभियंता गिरीश चित्रांश, सहायक अभियंता शिवराम, जूनियर इंजीनियर शिवानी सिंह, मो0 नफीस , संतोष कुमार को अधीक्षण अभियन्ता आर के जैन ने माना दोषी , नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के दिये आदेश,
*बहरहाल , अधीक्षण अभियंता आर के जैन द्वारा दोषी अधिकारी व कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश सिर्फ रहेगी कागजी कार्यवाही , या फिर मामला रह जायेगा ठंडे बस्ते में , सूत्रों की माने तो बताया जाता है कि , उक्त नहरों की सफाई व मेंटिनेंस के नाम पर विभाग कर चुका है भुगतान , यही नही , सूत्रों का कहना है कि , सिचाई विभाग के ऐसे कई मामले सुर्खियों में आने के बाद मैनेजमेंट का हो जाता है खेल शुरू , अधिशाषी अभियंता योगेश कुमार कई मामलों में रहे है सुर्खियों में , देखना है अधीक्षण अभियंता की यह कार्यवाही कितना होगा सही*