Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

नहरों की कटान से खराब हुई किसानों के फसल पर अधिकारी व कर्मचारी पर हुई कार्यवाही

*नहरों की कटान से खराब हुई किसानों के फसल पर अधिकारी व कर्मचारी पर हुई कार्यवाही*

*सुल्तानपुर— तीन दिनों में जनपद की चार नहरों से कटान होने के बाद किसानों की फसल के साथ घरों में घुसा पानी* , रामगंज, रजबहा , नूरपुर अल्पीका, लाखीपुर अल्पीका एवँ भदैया अल्पीका की नहर कटी , नहर कटने से किसानों की फसल के नुकसान पर अधीक्षण अभियंता आर के जैन हुए सख्त, कहे , *नहर के चलने के दौरान समिति को नहर की टूटी फूटी खाइयों को कराने की है जिम्मेदारी*, नहर को ठीक कराने में लापरवाही बरतने पर , नोटिस नही दिए जाने पर धारा 33 का है उललंघन, सक्षम अधिकारी को कार्यवाही करने का है अधिकार, *उक्त नहरों से कटान होने के बाद किसानों की फसलों के हुए नुकसान पर दोषी पायेगये अधिकारी व कर्मचारी* , अधिशासी अभियंता योगेन्द्र कुमार , सहायक अभियंता गिरीश चित्रांश, सहायक अभियंता शिवराम, जूनियर इंजीनियर शिवानी सिंह, मो0 नफीस , संतोष कुमार को अधीक्षण अभियन्ता आर के जैन ने माना दोषी , नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के दिये आदेश,

*बहरहाल , अधीक्षण अभियंता आर के जैन द्वारा दोषी अधिकारी व कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश सिर्फ रहेगी कागजी कार्यवाही , या फिर मामला रह जायेगा ठंडे बस्ते में , सूत्रों की माने तो बताया जाता है कि , उक्त नहरों की सफाई व मेंटिनेंस के नाम पर विभाग कर चुका है भुगतान , यही नही , सूत्रों का कहना है कि , सिचाई विभाग के ऐसे कई मामले सुर्खियों में आने के बाद मैनेजमेंट का हो जाता है खेल शुरू , अधिशाषी अभियंता योगेश कुमार कई मामलों में रहे है सुर्खियों में , देखना है अधीक्षण अभियंता की यह कार्यवाही कितना होगा सही*

Related posts

जानिये क्यों लगी दारोगा को फटकार, और जज ने लौटा दी विवेचना

Chull News

पत्रकारों ने दी जिलाधिकारी को विदाई, सुलभता और कार्य कुशलता को सराहा।

Chull News

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजन लगा रहे विपक्षियो पर आरोप। पुलिस पड़ताल में जुटी

Chull News

Leave a Comment