Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

दिल्ली के परेड में शामिल होगा सुल्तानपुर के गनपत सहाय पीजी कालेज का छात्र

सुलतानपुर समाचार – 26 जनवरी की परेड में गनपत सहाय महाविद्यालय के छात्र अभिषेक का हुआ चयन। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में आयोजित परेड हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का चयन संपूर्ण राष्ट्रस्तर पर किया जाता है। जिसमें से उत्तर प्रदेश राज्य से 12 छात्र-छात्राओं (स्वयं सेवकों) का चयन प्रदेश स्तर पर राष्ट्रीय परेड में सहभाग करने हेतु किया जाता है। जिसमें से स्थानीय गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के स्वयंसेवक अभिषेक दुबे का चयन सुल्तानपुर जिले का डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय से चयनित कुल 4 छात्रों में से प्रथम स्थान पर किया गया है। जिसके लिए चयनित छात्र को महाविद्यालय प्रबंध समिति के यशस्वी प्रबन्धक डॉ.ओमप्रकाश पांडेय ‘बजरंगी’ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयशनाथ मिश्र व अवध विश्वविद्यालय के पूर्व समन्वयक डॉ समीर सिन्हा,के नेतृत्व में अभिषेक को शील्ड देकर बधाई दी,कार्यक्रमाधिकारीगण डॉ.नीलम तिवारी,डॉ.सुधा पांडेय,डॉ.प्रभाकर मिश्र,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डाॅ.भोला नाथ,डाॅ.शमीम डाॅ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव,राजकुमार पाण्डेय,लल्लन कुमार चौधरी व द्वितीय इकाई के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र द्विवेदी ने बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। महाविद्यालय परिवार छात्र के चयन से स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Advertisement

Related posts

पुलिस सब इंस्पेक्टर पर माननीय न्यायलय ने केस दर्ज कर जेल भेजने के दिये निर्देश,देखें क्या है मामला

Chull News

सुल्तानपुर- चुल्लन्यूज़ की खबर का बड़ा असर। युवक को थाने में बेवजह तीन दिनों तक बैठाने का मामला। बेटे को छुड़ाने आई माँ की लौटते समय सड़क हादसे में हुई थी मौत। मौत के बाद भ्रष्ट पुलिस कर्मियों ने युवक को था छोड़ा। जांच में सत्यता पाए जाने पर एसपी सोमेन बर्मा ने की कार्यवाही। थानाध्यक्ष चन्द्रभान, सब इंस्पेक्टर आनंद गौतम और सिपाही सत्येंद्र यादव सस्पेंड। देहात कोतवाली के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर हुई कार्यवाही।

Chull News

गोमती नदी में दर्जन भर से ज्यादा गोवंश के मिले शव तो मच गया हड़कंप, अधिकारी बोलने को नही तैयार, राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी का अल्टीमेटम, नही हुई कार्यवाही तो आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Chull News

Leave a Comment