सुलतानपुर समाचार – 26 जनवरी की परेड में गनपत सहाय महाविद्यालय के छात्र अभिषेक का हुआ चयन। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में आयोजित परेड हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का चयन संपूर्ण राष्ट्रस्तर पर किया जाता है। जिसमें से उत्तर प्रदेश राज्य से 12 छात्र-छात्राओं (स्वयं सेवकों) का चयन प्रदेश स्तर पर राष्ट्रीय परेड में सहभाग करने हेतु किया जाता है। जिसमें से स्थानीय गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के स्वयंसेवक अभिषेक दुबे का चयन सुल्तानपुर जिले का डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय से चयनित कुल 4 छात्रों में से प्रथम स्थान पर किया गया है। जिसके लिए चयनित छात्र को महाविद्यालय प्रबंध समिति के यशस्वी प्रबन्धक डॉ.ओमप्रकाश पांडेय ‘बजरंगी’ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयशनाथ मिश्र व अवध विश्वविद्यालय के पूर्व समन्वयक डॉ समीर सिन्हा,के नेतृत्व में अभिषेक को शील्ड देकर बधाई दी,कार्यक्रमाधिकारीगण डॉ.नीलम तिवारी,डॉ.सुधा पांडेय,डॉ.प्रभाकर मिश्र,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डाॅ.भोला नाथ,डाॅ.शमीम डाॅ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव,राजकुमार पाण्डेय,लल्लन कुमार चौधरी व द्वितीय इकाई के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र द्विवेदी ने बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। महाविद्यालय परिवार छात्र के चयन से स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
दिल्ली के परेड में शामिल होगा सुल्तानपुर के गनपत सहाय पीजी कालेज का छात्र
Advertisement