Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

युवा नेता संदीप सिंह सोनू ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन।जयसिंहपुर के शाहपुर लपटा में हो रहा आयोजन

स्वर्गीय राजमणि शुक्ला की स्मृति में जयसिंहपुर विधान सभा के शाहपुर लपटा में किर्केट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रहे ,सन्दीप सिंह सोनू का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया , सन्दीप सिंह सोनू का काफिला मोतिगरपुर से  चला तो समर्थकों का हुजूम चल पड़ा , जिंदाबाद के नारों के साथ शाहपुर लपटा गांव गुंजायमान हो गया।

बताते चले कि , जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के शाह पुर लपटा में स्वर्गीय राजमणि शुक्ला की स्मृति में किर्केट टूर्नामनेट का आयोजन किया गया था , कार्यकम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सन्दीप सिंह सोनू रहे , श्री सिंह का काफिला जैसे मोतिगरपुर चौराहे पर पहुंचा , तो समर्थकों ने पूरे जोश के साथ जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सन्दीप सिंह सोनू का स्वागत किये, कार्यक्रम स्थल पर पहुचने पर मुख्य अतिथि का माल्यर्पण का स्वागत किया गया , मुख्य अतिथि द्वारा किर्केट के पिच का फीता काटते टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, इस अवसर मुख्य अतिथि संदीप सिंह सोनू ने कहा कि , जिस प्रकार खेलो इंडिया की शुरआत कर देश के प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया है , उसी तरह जनपद के जयसिंहपुर क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा  लोगो के सामने आ सके जिसके लिये लगातार टूर्नामेंट का आयोजन कर खलाडियो की प्रतिभा सवारने का काम कर रहे है , उन्होंने आगे यह भी कहा कि , राजनीति में भी युवा लोगो को बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेना चाहिए , जिससे देश मे हो रहे भ्र्ष्टाचार जैसे तमाम चीजो पर लगाम लग सके , उन्होंने आगे यह भी कहा युवा राजनीति में बिना लालच व स्वार्थ के आगे आये।

Related posts

वृद्ध आश्रम में फल वितरण कर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया संकल्प दिवस

Chull News

देखिए कौन प्रभु श्रीराम की खोज में अयोध्या से श्रीलंका की पैदल यात्रा पर निकल पड़ा

Chull News

पूजा मौत कांड में धम्मौर थानाध्यक्ष ने की जमकर मनमानी,पर अब दर्ज करना पड़ेगा मुकदमा,कोर्ट ने लिया संज्ञान। वारदात के कई माह बाद भी आरोपियों को संरक्षण देते रहे जिम्मेदार पुलिस अफसर।मृतका की मासूम बेटी व विधवा माँ न्याय के लिए दर-दर खाती रही ठोकरें। अनर्गल कार्याें में बाधा बनी पत्नी पूजा को पति ने साथियों संग मिलकर उतारा था मौत के घाट

Chull News

Leave a Comment