Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये सुल्तानपुर के चर्चित हिमांशु सिंह हत्याकांड में कौन हुआ गिरफ्तार, किसकी सरगर्मी से की जा रही तलाश

बताते चलें कि सुल्तानपुर में बीते 3 दिसम्बर को नगर कोतवाली क्षेत्र के गोलाघाट का रहने वाला हिमांशु प्रताप सिंह को शास्त्री नगर की रहने वाली प्रतिभा उपाध्याय और उसकी बेटी सजल मिश्रा ने मिलने के बहाने बुलाया था। उसके बाद से हिमांशु गायब हो गया। काफी खोजबीन करने पर जब हिमांशु का पता न चल सका तो हिमांशु के छोटे भाई शिवेंद्र ने प्रतिभा उपाध्याय और उसकी बेटी सजल मिश्रा के खिलाफ अपहरण कर हत्या की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था, लेकिन उसकी कोई खोज खबर नही ली गई। दिलचस्प बात तो ये है कि घटना के अगले ही दिन 4 दिसम्बर को बाराबंकी जिले लोनी कटरा स्थित एक नाले में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त 8 दिसम्बर को परिजनों ने हिमांशु के शव के रूप में की थी। इसी मामले पुलिस प्रतिभा उपाध्याय, उसकी बेटी सजल मिश्रा समेत घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी मामले में आज पुलिस ने नगर कोतवाली के चौक इलाके के रहने वाले गुफरान और चांदा कोतवाली के कोथरा गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर वाहिद खान को नगर कोतवाली के पयागीपुर चौराहे के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन और आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो गुफरान ने ही पूरी घटना की साजिश रची थी और वाहिद को घटना के दूसरे दिन 50 हज़ार रुपए भी दिया गया। इस मामले में एक आरोपी प्रदीप मिश्रा को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। फ़िलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी प्रतिभा उपाध्याय और उसकी बेटी सजल मिश्रा अभी भी फरार चल रही है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Advertisement

 

Related posts

कूरेभार पुलिस की चार्जशीट को हाईकोर्ट में चुनौती, केस की अग्रिम कार्यवाही पर लगी रोक।स्कूल के बड़े बाबू ने विपक्षी के खिलाफ कार चढ़ाकर हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज कराया था मुकदमा। काफी चोट लगने की बात कहने वाले चोटहिल बड़े बाबू ने महज कुछ घण्टो बाद खुद ही दी थी घटना लिखित सूचना,अभियोजन कहानी पर उठा सवाल। तफ़्तीशी खेल में मनबढ़ तत्कालीन एसओ मनबोध तिवारी के कार्यकाल में एसआई कमलेश दूबे ने की थी प्रकरण की तफ्तीश,चार्जशीट को मिला चैलेंज

Chull News

अजय प्रताप सिंह पिंटू निर्विरोध बने अयोध्या मण्डल अध्यक्ष और हेमंत कुमार बनाये गए सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोशिएसन के प्रदेश अध्यक्ष तापस मिश्रा की अगुवाई में हुआ चुनाव

Chull News

#विकासदूबे की तरह पलट सकती थी #मुख़्तार अंसारी की गाड़ी। देखिये BJP नेता का बयान

Chull News

Leave a Comment