Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये क्यों …..ससुराल पहुँचे पति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पेड़ पर बांधा,किया पुलिस के हवाले

दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थानाक्षेत्र हरौरा बाजार स्थित चतुरी का पुरवा गांव की। इसी गांव की रहने वाली अनीता प्रजापति का विवाह कुछ वर्षों पूर्व हलियापुर के रहने वाले मुकेश प्रजापति से हुई थी। लेकिन विवाह के बाद ही दोनों में खटपट होने लगी जिसके चलते अनिता बवापस अपने मायके में आकर रहने लगी। करीब तीन वर्षों से अनीता मायके में ही रह रही थी। आज सुबह मुकेश अपने ससुराल पहुंचा। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मुकेश ने तलवार और चाक़ू से अनिता, अपने ससुर मिठाई लाल, सास, साली समेत परिवार के 6 लोगों को लहूलुहान कर दिया। घर वालों की आवाज सुनकर गाँव वाले एकत्रित हुये और वहां की घटना देख कर दंग रह गए। आनन फानन ग्रामीणों ने किसी तरह मुकेश को पकड़ कर पेड़ में बांध दिया और पुलिस को सूचना दी।  फ़िलहाल सभी घायलों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार भिजवाया। जहाँ सभी को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।
फ़िलहाल पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लेकर धारदार हथियार बरामद कर लिया और कूरेभार थाने ले आई। पुलिस इस मामले में छानबीन कर कठोर कार्यवाही करने की बात कह रही है।

Related posts

कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा ‘‘ कोविड-19‘‘ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

Chull News

योगी जी की सरकार में गांव की बंजर जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप। हिस्ट्रीशीटर और उनके परिजनो का आरोप

Chull News

#Sultanpur- दो कार में आमने सामने टक्कर के बाद लगी आग। एक कार जलकर हुई खाक। देखें लाइव वीडियो

Chull News

Leave a Comment