दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर जिले में अयोध्या प्रयागराज हाईवे का। जहाँ बीती रात करीब साढ़े 10 बजे देहात कोतवाली के पकड़ी गांव के पास दो कार में आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर होते कार सवार लोग बाहर निकले, इसी दौरान एक कार में टक्कर के चलते आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इस दौरान आस पास गाड़िया गुजरती रही लेकिन किसी ने भी आग बुझाने का प्रयास नही किया। नतीजा ये रहा की पूरी कार जलकर खाक हो गई।