Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सुल्तानपुर में बिना अनुमति के चल रहा भारतीय क्राफ्ट एवं शिल्प बाजार। कोरोना का नही कोई खौफ

सुल्तानपुर के खुर्शीद क्लब में भारतीय क्राफ्ट एवं शिल्प बाजार लगाया गया। इस बाजार में लकड़ी से बने सामान, ऊनी कपड़े , कम्बल शाल इत्त्यादि की बिक्री की दुकानें लगाई गई है। प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में लोग आकर खरीदारी कर रहे हैं बावजूद इसके यहाँ कोरोना को लेकर कोई भी फ़िक्रमंद नही है। सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की बात छोड़िये , दुकानदार और ग्राहक भी मास्क लगाना भी उचित नहीं समझ रहे हैं। ऐसे में कोविड 19 वैश्विक महामारी को जिला प्रशासन कितना संजीदा है बताने की जरूरत नहीं। आइये अब आपको इस क्राफ्ट एवं शिल्प बाजार के संचालक से मिलवाते हैं। पिछली 20 नवम्बर से आगामी 30 नवम्बर तक ये प्रदर्शनी चलेगी। अब जरा इस बात पर भी गौर करिये कि खुर्शीद क्लब मैदान पर किसके आदेश से प्रदर्शनी चल रही है। अनुमति देने का प्रावधान उप जिलाधिकारी सदर को है। उनकी माने तो परमीशन के लिये आवेदन किया गया है। लेकिन परमीशन अभी तक नही दी गई । बावजूद इसके बाजार चल रहा है और एसडीएम साहब ये जवाब दे रहे हैं।अब सवाल उठता है जब अनुमति ही नहीं दी गई तो प्रदर्शनी लगी कैसे। जिम्मेदार कौन है जो लोगों के जीवन से खेल रहे है। कोरोना महामारी से बचाव के लिये सरकार और शासन के मंसूबो पर आखिर किसकी शाह पर पानी फेरा जा रहा है। क्या ऐसे लापरवाह लोगों पर कार्यवाही भी होगी या फिर जांच के नाम पर फाइल बन्द कर दी जायेगी।

Related posts

देखिये सुल्तानपुर की आन बान शान बना तिरंगा। अब 100 फिट ऊँचा तिरंगा लहराएगा यहां

Chull News

तिकोनिया पार्क में पालिका ने जड़ा ताला,अब हक की लड़ाई और धरना प्रदर्शन के लिये पालिका की अनुमति जरूरी

Chull News

देखिये,किस सरकारी स्कूल में छात्र द्वारा लिखने की गलती टीचर कमरे में बंद कर गलती करने वाले छात्र की करते है पिटाई।

Chull News

Leave a Comment