कुशभवनपुर यानि सुल्तानपुर शहर में….. आस पास के जिलों से….. सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा….. फहराया जाएगा। आज इसका रिहर्सल भी कर लिया गया है। फिलहाल नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर द्वारा तिरंगे झंडे को फ़हराये जाने की पूरी रूपरेखा भी बनकर तैयार है। करीब 100 फिट ऊंचे स्तम्भ पर 20× 30 फिट का ये झंडा नगर के तिकोनिया पार्क में फहराया जाएगा। नगर पालिका परिषद चेयरमैन बबिता जायसवाल , उनके पति अजय जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी सहित तमाम नगर पालिका कर्मचारी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। इस तिरंगे झंडे का स्तंभ बनकर तैयार हो चुका है और आज ध्वज भी चढ़ा कर इसका रिहर्सल भी कर लिया गया। आने वाली नवरात्रि में इस राष्ट्रीय ध्वज को निरंतर फहराये जाने की योजना भी बनकर तैयार है। चेयरमैन प्रतिनिधि पति अजय जायसवाल ने कहा कि कुशभवनपुर वासियों के लिये ये बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मंडल की बात छोड़िये पूरे पूर्वांचल में वाराणसी को छोड़कर इतना ऊँचा तिरंगा ध्वज कहीं नही लगा है। फिलहाल इस तिरंगे झंडे को लेकर लोग उत्साहित हैं। आने वाले दिनों में जिस दिन इसके फहराये जाने की विधिवत शुरुवात होगी, निःसंहदेह सुल्तानपुर वासियों को लिये गए बड़े गर्व की बात होगी।