*अधिवक्ताओं ने नवागत जिला जज संतोष राय का किया स्वागत,जिला जज ने कहा सभी ढंग से निभायें जिम्मेदारी*
*जिला जज ने कहा बार-बेंच न्यायपालिका के अहम हिस्सा,बिना दोनों के सहयोग के न्याय मिलना असम्भव*
——————————————-
सुलतानपुर। बार-बेंच के सहयोग के बिना न्यायिक प्रक्रिया को सुलभ बना पाना सम्भव नही है,दोनों की ही न्याय दिलाने में अहम भूमिका होती है,इसलिए दोनों ही आपसी सामंजस्य स्थापित कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास करें,उक्त बातों के प्रति अपनी मंशा व्यक्त करते हुए स्वागत समारोह में शामिल नवागत जिला जज संतोष राय ने न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्यो के प्रति जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा जाहिर की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मालूम हो कि जिला जज उमेश कुमार शर्मा का बागपत जिले में ट्रांसफर होने के बाद बागपत जिले में तैनात रहे जिला जज संतोष राय को सुलतानपुर की जिम्मेदारी मिली है। जिन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गुरुवार को नवागत जिला जज संतोष राय के सम्मान में अधिवक्ता संघ की तरफ से स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसके क्रम में अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बार अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह व महासचिव राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मौजूद अधिवक्ताओं ने उनका सम्मान कर जोरदार स्वागत किया और उन्हें पुस्तक आदि भी भेंट किया। इस दौरान कई अधिवक्ताओं ने सम्बोधन करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में बार -बेंच के सहयोग व महत्व पर चर्चा की और दोनों को ही न्यायपालिका का अहम हिस्सा बताया। नवागत जिला जज संतोष राय ने अधिवक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया एवं अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करने का विश्वास दिलाते हुए सभी से न्यायिक कार्यो में सहयोग की अपेक्षा जाहिर की। उन्होंने कोरोना को लेकर जारी निर्देशो का पालन करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग की अपेक्षा की। स्वागत समारोह मे पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह,रामविशाल तिवारी,पूर्व सचिव रणजीत सिंह,राम अक्षयवर तिवारी,बद्रीप्रसाद पांडेय,जय प्रसाद तिवारी,पूर्व एडीजीसी राम खेलावन यादव,अयूब उल्ला खान,विजय कुमार सिंह,मनोज श्रीवास्तव, जिला शासकीय अधिवक्ता तारकेश्वर सिंह, बार पदाधिकारी मानवेंद्र प्रताप शुक्ला,पं संजय शर्मा,राकेश पांडेय,गिरीश कुमार मिश्र एवं कई न्यायिक अधिकारी व जिला जज के सुरक्षा कर्मी अविनाश आदि मौजूद रहे।