Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष से बदसूलुकी मंहगी पड़ सकती है चौकी इंचार्ज को

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष से बदसूलुकी मंहगी पड़ सकती है चौकी इंचार्ज को,

Advertisement

बीते दिनों ऑटो चालक की पैरवी करने गए छात्र नेता से बदसूलुकी ने सड़क का रुख कर लिया है,गौर तलब हो कि NSUI जिलाध्यक्ष मानस तिवारी ने एक ऑटो चालक की पैरवी के लिए द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज को फोन किया फोन करने पर द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा ने जिलाध्यक्ष मानस तिवारी को चौकी बुलाया गया और नेतागीरी न करने का ताकीद करते हुए पीटकर बन्द कर देने की धमकी दी जाने लगी इसके विरोध में श्री तिवारी ने शीर्ष अधिकारियों से शिकायत की बात की तो उन्हें जबरन थाने ले जाकर हवालात में डाल दिया गया। सूचना पाकर आनन फानन में युवा कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी युवा नेता रितेश रजवाड़ा ,ज़िला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक समेत सैकड़ों छात्र नवजवान कोतवाली गोसाईगंज पहुंच गए ,बवाल बढ़ता देख कोतवाल ओम वीर सिंह ने चौकी इंचार्ज से माफी मंगवा कर मामले को चलता किया । हालांकि इससे भी छात्र युवा नेताओ का रोष कम नहीं हुआ औऱ
उक्त प्रकरण को लेकर युवा कोंग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज एस पी श्री शिव हरि मीणा से मुलाकात की । पुलिसिया रवैये पर आरोप लगाते हुए युवा नेता रितेश रजवाड़ा ने कहा कि अगर पुलिस की बेलगामी छात्र युवा नेताओ के लिए इस तरह है तो आम जनता के लिए क्या होगी ये किसी हाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जिलाध्यक्ष श्री सुब्रत सिंह सनी ने कहा कि अगर दोषी दरोगा पर कार्यवाही न हुई तो जनपद का नवजवान सड़क पे उतरने को बाध्य होगा। एस पी श्री मीणा ने सीओ जयसिंह पुर को जांच सौंपते हुए जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया

इस मौके पर NSUI जिलाध्यक्ष मानस तिवारी,उपाध्यक्ष रणवीर सिंह राणा,अमित पाण्डेय अभिषेक मंगल ,मारुत मंगल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे

Related posts

देखिये सुल्तानपुर में कैसे मनाई गई होली। कहीं कपड़ा फाड़ तो कहीं डीजे पर झूमे लोग

Chull News

देखिये,किस महिला ने पहले माँ बाप के लिए हाथ पर लिखा माफी नामा,फिर 12 मंजिला इमारत से कूद कर दे दी जान।

Chull News

नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0, रेणुका कुमार पहुंची सुल्तानपुर।गोवंश/काजी हाउस एवं आश्रय स्थल गोराबारिक का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।अधिकारियों को दिया निर्देश।जिले में स्थिति पाई गई संतोषजनक।डीएम रवीश गुप्ता,सीआरओ शमशाद हुसैन, एसडीएम सदर समेत तमाम आलाधिकारी रहे मौजूद

Chull News

Leave a Comment