भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष से बदसूलुकी मंहगी पड़ सकती है चौकी इंचार्ज को,
बीते दिनों ऑटो चालक की पैरवी करने गए छात्र नेता से बदसूलुकी ने सड़क का रुख कर लिया है,गौर तलब हो कि NSUI जिलाध्यक्ष मानस तिवारी ने एक ऑटो चालक की पैरवी के लिए द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज को फोन किया फोन करने पर द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा ने जिलाध्यक्ष मानस तिवारी को चौकी बुलाया गया और नेतागीरी न करने का ताकीद करते हुए पीटकर बन्द कर देने की धमकी दी जाने लगी इसके विरोध में श्री तिवारी ने शीर्ष अधिकारियों से शिकायत की बात की तो उन्हें जबरन थाने ले जाकर हवालात में डाल दिया गया। सूचना पाकर आनन फानन में युवा कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी युवा नेता रितेश रजवाड़ा ,ज़िला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक समेत सैकड़ों छात्र नवजवान कोतवाली गोसाईगंज पहुंच गए ,बवाल बढ़ता देख कोतवाल ओम वीर सिंह ने चौकी इंचार्ज से माफी मंगवा कर मामले को चलता किया । हालांकि इससे भी छात्र युवा नेताओ का रोष कम नहीं हुआ औऱ
उक्त प्रकरण को लेकर युवा कोंग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज एस पी श्री शिव हरि मीणा से मुलाकात की । पुलिसिया रवैये पर आरोप लगाते हुए युवा नेता रितेश रजवाड़ा ने कहा कि अगर पुलिस की बेलगामी छात्र युवा नेताओ के लिए इस तरह है तो आम जनता के लिए क्या होगी ये किसी हाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जिलाध्यक्ष श्री सुब्रत सिंह सनी ने कहा कि अगर दोषी दरोगा पर कार्यवाही न हुई तो जनपद का नवजवान सड़क पे उतरने को बाध्य होगा। एस पी श्री मीणा ने सीओ जयसिंह पुर को जांच सौंपते हुए जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया
इस मौके पर NSUI जिलाध्यक्ष मानस तिवारी,उपाध्यक्ष रणवीर सिंह राणा,अमित पाण्डेय अभिषेक मंगल ,मारुत मंगल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे