Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

तो आज सुबह पुलिस और बदमाशों में ऐसे हुई मुठभेड़

पुलिस ने लगा दी वाट, बदमाशो की हुई ऐसी की तैसी

Advertisement

रिपोर्ट राहुल सोनकर
सुल्तानपुर फ्लैश-पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया 3 बदमाश हुए गिरफ्तार,ताबड़तोड़ चली बदमाशो व पुलिस के बीच मे गोलियां,बदमाशो की गोलियों से घायल हुए पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने तीनों बदमाशो को लहूलुहान किया,घायल पुलिस सब इंस्पेक्टर व बदमाशो को जिला अस्पताल लाया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है ,आपको बताते चले कि बीते 16 सितम्बर को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघरपुर चौराहे के पास बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी भुपेन्द्र सिंह उर्फ टिंकू की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा हत्या कर मौके से फरार हो गए थे,हत्या में पुरानी रंजिश की बात निकलकर सामने आई थी।बीती शाम पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वालो को गिरफ्तार कर लिया था और मीडिया के सामने पेश कर उनका नाम उजागर किया था।लेकिन हत्या करने वालो की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।मुखबिर द्वारा तीनो बदमाशो को देखे जाने की सूचना मिली।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास किया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी की।अपने को पुलिस की गिरफ्त में घिरता देख बदमाशो ने *धका धक गोलियां दागनी शुरू कर दी,फिर क्या था पुलिस ने भी शुरू की ठाय ठाय ठाय और एक एक करके तीनो बदमाश जमीन पर गिरे धाय धाय धाय* घायल पुलिस के सब इंस्पेक्टर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली *बाबूगंज चौकी प्रभारी सुनील पाण्डेय* है और गिरफ्तार हुए 25 हजारी इनामिया बदमाश 2 पड़ोसी जनपद के तो 1 सुल्तानपुर जिले का ही है निवासी।पड़ोसी जनपद के गाँव भिमी थाना अमेठी जिला अमेठी के सूरज कश्यप उर्फ तांत्रिक व धीरज सिंह उर्फ नितिन सिंह व सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जासापरा के शक्ति सिंह उर्फ साका की हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी।

Related posts

तो इस विभाग में बिना रिश्वत दिये नही होता काम?रिश्वत लेते हो गये कैमरे में कैद,डीएम ने जांच के आदेश

Chull News

बेसिक विभाग में तैनात पिस्टल बाबू पर नही हुई कोई कार्यवाही, गाली दो स्पष्टीकरण मांग लो बी एस ए साहिबा का चल रहा फॉर्मूला

Chull News

जीजाबाई की जंयती के साथ साथ अपना दल एस की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

Chull News

Leave a Comment