अपना दल एस ने जारी किया जिला कार्यकारिणी सदस्यों की सूची
सुल्तानपुर -जिले में लगातार विस्तारवाद पर चल रहे जिलाध्यक्ष अपना दल एस अविनाश वर्मा की जिला संगठन इकाई चल रही मजबूती की राह पर,जिलाध्यक्ष द्वारा भेजी गई जिला कार्यकारिणी सदस्यों की सूची पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल अनुप्रिया पटेल व प्रदेश अध्यक्ष जमुना प्रसाद ने लगाई मोहर,अपना दल एस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने पत्र जारी कर दी सूचना,जिला कार्यकारिणी के नामित सदस्यों में जिला महासचिव इरशाद अहमद उर्फ जुबेर, विमल दुबे,राहुल कांत वर्मा,राहुल गुप्ता,व जिला सचिव में खालिद अंसारी,अंकेश पटेल,अशोक वर्मा,उमा शंकर कोरी,हौसिला वर्मा,शिवम सिंह पटेल शामिल है तो उसी कड़ी में जिला मीडिया सचिव राज कुमार शर्मा,राम जतन वर्मा नामित हुए है,साथ ही साथ सदस्य जिला कार्यकारिणी में शिवम बौद्ध,राजेन्द्र वर्मा,मंजीत कुमार,रमापति वर्मा,समीर अहमद,राम तीरथ वर्मा,सुधीर यादव,रविन्द्र कुमार वर्मा के नाम पर लगी मुहर,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र जारी करते हुए सभी के नामो की घोषणा के साथ साथ पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन व पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का वीणा उठाते हुए संकल्प लेने की बात कही है, तो वही आगे नामित हुए सभी जिला कार्यकारिणी सदस्यों जिलाध्यक्ष अपना दल एस अविनाश वर्मा व जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी को बधाई देते हुए कहा नामित सदस्यों की पूर्ण जिम्मेदारी होती है कि वो पार्टी के प्रति ईमानदारी व जुझारू रूप से साथ रहे,राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के विकास कार्यो के संकल्प को पूरा करने के लिए सदैव तत्यपर खड़े मिले,जिलाध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष ने जल्द ही जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी पंचायत चुनाव की नीतियों पर भी रणनीति तय करने की बात कही है।