सुल्तानपुर- दारोगा ने डीलर के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग में लगाये 8 लाख रुपए। नहीं बिकी जमीन, मांग रहे पैसा। पैसा न देने पर महीनों पहले जबरन उठा ले गये नई स्कोर्पियो गाड़ी, आज सुबह से ससुर को थाने में बैठाये रखा
बताते चलें कि नगर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश यादव इसके पहले गोसाईंगंज थाने में तैनात थे। इसी दौरान इनकी मुलाकात गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के भोये कठार के रहने वाले दिलशान अहमद से हुई। दिलशाद अहमद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। मुलाकात जब गहरी हो गई तो सब इंस्पेक्टर दिनेश यादव ने दिलशान को मई 2019 में 8 लाख रुपए नगद दिए और उसे भी प्रॉपर्टी में लगाकर अपना शेयर देने की बात कही। इन सब लोगों ने मिलकर इटकौली गांव में एक जमीन का एग्रीमेंट किया, लेकिन आज तक जमीन की बिक्री नही हो सकी। एसआई दिनेश यादव जब जमीन का शेयर मांगे लगे तो दिलशान ने जुलाई 2019 में 80 हज़ार रुपए इनके खाते में आरटीजीएस कर दिया। इसके बाद भी सब इंस्पेक्टर दिनेश यादव लगातार पैसा देने का दबाव बनाने लगे और पैसा न देने पर दिनेश यादव ने दिलशान अहमद के ससुर माशूक अहमद की नई स्कोर्पियो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP44AT5087 भी जनवरी 2020 में जबरन उठा ले गए। जिसपर दिलशान ने बिना दिनांक डाले 8 लाख रुपए का चेक भी एसआई दिनेश यादव को दे दिया। इसी बीच कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन लग गया और अब तक जमीन की बिक्री नही हो सकी। जिसके बाद लगातार एसआई दिनेश यादव दिलशान पर 8 लाख रुपए और उसका शेयर देने के लिये फिर से दबाव बनाने लगे। लगातार दबाव बनता देख दिलशान ने साढ़े तीन लाख का चेक भी सितम्बर 2020 में एसआई दिनेश यादव को दे रखा है। लेकिन अब अपना पैसा लेने के लिये एसआई दिनेश यादव ने पैसा लेने के लिये पुलिसिया रवैया अपना लिया है। दिनेश यादव ने दिलशान के ससुर माशूक अहमद को नगर कोतवाली में घंटो बैठाये रखा।
इसी सब से परेशान दिलशान ने मुख्यमंत्री पोर्टल, सूबे के पुलिस महानिदेशक से ऑनलाइन शिकायत की है। इसके साथ ही अयोध्या मंडल के डीआईजी और सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक व्हाट्सएप्प पर शिकायत कर स्कोर्पियो गाड़ी और ससुर को मुक्त कराने की मांग की है। हलांकि शिकायत होने के बाद एसआई दिनेश यादव ने दिलशान के ससुर माशूक अहमद को छोड़ दिया है।