Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

अगर सप्ताह भर के भीतर न शुरू हुआ पुराने हाईवे की सड़क का निर्माण, तो होगा बड़ा आंदोलन

सुल्तानपुर

लंभुआ चांदा से गुजरने वाले पुराने हाईवे का बुरा हाल।

जगह जगह हुये गड्ढों और उड़ती धूल से लोग परेशान।

व्यापारियों और राहगीरों का बुरा हाल

युवक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रितेश सिंह रजवाड़ा ने एनएच डायरेक्टर एस बी सिंह की बात

डायरेक्टर एस बी सिंह ने हफ्ते भर के भीतर कार्य शुरू करवाने का दिया आश्वासन

कार्य न शुरू होने पर रितेश समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

बताते चलें कि सुल्तानपुर से वाराणसी हाईवे पर फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान लंभुआ चांदा सहित कई प्रमुख बाज़ारों पर बाईपास बनाया जा रहा है। लेकिन बाज़ारों से गुजरने वाली इस पुराने हाईवे की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। सड़कों पर हुये गड्ढों और उड़ती धूल ने लोगों को जीना दुश्वार कर दिया है। इस समय गड्ढो में हुये जलभराव से लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार है।

 

सबसे ज्यादा परेशानी वहां के व्यापारियों, स्थानीय निवासियों और राहगीरों को हो रही है। आये दिन दुर्घटनाओं से अजीज आकर कई बार एन एच के स्थानीय अधिकारियों से सड़क बनवाने को लेकर शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई न हुई।

थकहार कर आज युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रितेश सिंह रजवाड़ा ने एनएच के डायरेक्टर एस बी सिंह से मोबाइल पर इस समस्या से रूबरू करवाया। जिसके बाद एनएच डायरेक्टर ने सप्ताह भर के भीतर ही कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है। रितेश समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सप्ताह भर के भीतर कार्य न शुरू हुआ तो ये लोग सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे।

Related posts

भ्रष्ट विभाग की खुली पोल,एक ही कार्य का 2-2 विभागों से पैसा हुआ खारिज,फिर भी नही हुआ कार्य,होगी जांच

Chull News

कोविड केयर इस अस्पताल को देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान

Chull News

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आते ही उड़ गए हत्यारोपियों के होश,एक को फांसी दूसरे को आजीवन कारावास की सजा।

Chull News

Leave a Comment