योगी सरकार के लाख दावों के बावजूद….. न ही भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है और न इसमें शामिल अधिकारी और कर्मचारी ……सुधरने का नाम ले रहे हैं। फिलहाल सुल्तानपुर में तो ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। भविष्य में शासन द्वारा जमीनी मामलों को कम से कम करने के लिये …..महत्वाकांक्षी घरौनी योजना चलाई गई है जिसमें गांव में रहने वालों की आबादी की जमीन का रिकॉर्ड तैयार करवाया जा रहा है। लेकिन इसमें भी लोगों की जमीन दर्ज करने के नाम पर लेखपाल द्वारा जमकर वसूली की जा रही है। इसी का ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद अब हड़कम्प मचा हुआ है। फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद हर बार की तरह जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात कही जा रही है।