Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

परमीशन दो पेड़ की, और काट लिया आधा दर्जन पेड़। सीओ ने कहा होगी जांच, नपेंगे दोषी

गंगा यादव लंभुआ
*दो पेड़ों की परमिशन पर काट डाले गए आधा दर्जन से ज्यादा हरे पेड़।*
*पुलिस व वन विभाग कर्मियों की मिलीभगत से कटान का चल रहा खेल।*
*आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाईः सीओ*

*शासनादेश कि खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां।*
लंभुआ। सुलतानपुर

दो पेड़ों के काटने की परमिशन पर आधे दर्जन से ज्यादा हरे पेड़ काट डाले गए। पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र में खुलेआम हरे पेड़ों की कटान का खेल चल रहा है। सरेआम शासनादेश व न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे लकड़ कट्टों पर विभाग कार्रवाई करने से कतरा रहा है। हर बार अधिकारियों से वार्ता के बाद कार्रवाई का आश्वासन मिलता है, अब इस बार देखना है कि आरोपियों के खिलाफ अधिकारी कौन सी कार्रवाई करते हैं।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दूल्हा पुर गांव में शनिवार को धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटान जारी थी। जिस जमीन पर स्थित हरे पेड़ों को काटा जा रहा था, उस जमीन का दीवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और सूत्रों से पता चला कि दो पेड़ों के काटने की परमिशन विभाग द्वारा मिली थी, उसी की आड़ में कई हरे पेड़ पर आरे चला दिए गए। खुलेआम हरे पेड़ों पर चल रहे आरे से शासनादेश वाह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पर्यावरण को क्षति पहुंचाने में लकड़ कट के साथ पुलिस व वन कर्मियों की भी मिलीभगत साफ साफ जाहिर हो रही है। वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद इब्राहिम तथा पुलिस उपाधीक्षक लालचंद चौधरी दोनों ने फोनिक वार्ता में बताया कि तत्काल जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद आरोपियों के खिलाफ कितनी कड़ी कार्रवाई की जाती है।

Related posts

जानिये आज 13 नवम्बर तक कितने मिले कोरोना मरीज। कितना पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

Chull News

फिर फूटा कोरोना बम, 2 कोरोना मरीजों की मौत। 56सौ के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

Chull News

देखिये निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट के फैसले और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर

Chull News

Leave a Comment