सुल्तानपुर
बाबरी विध्वंश मामले में 28 साल बाद सीबीआई कोर्ट द्वारा अडवाणी, जोशी,उमाभारती समेत 32 लोगों को बरी करने के बाद हिन्दू संगठनों में बेहद उत्साह है। सुल्तानपुर में भी इस फैसले से जश्न मना रहे हैं। नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर चौराहे पर भाजपा विहिप सहित तमाम हिन्दू संगठन एकत्रित हुये और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इतना ही नही बीच चौराहे पर इन लोगों ने पटाखे दगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
हिन्दू संग़ठन से जुड़े लोगों की माने तो बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने गिराया था, जिसके बाद लाल कृष्ण अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमाभारती समेत 32 लोगों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। कोर्ट ने भी माना कि आक्रोशित कारसेवकों की भीड़ ने बाबरी मस्जिद गिराई थी जिसके चलते 28 साल बाद इन 32 लोगों को आज सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया। इसी फैसले से खुश होकर हिन्दू संगठन के लोग उत्साहित हैं और जश्न मना रहे हैं। इस मौके पर शुभ नारायण सिंह, आशीष श्रीवास्तव उर्फ़ बिल्लू, संतोष सिंह संजय तिवारी सहित तमाम हिन्दू संगठन के लोग मौजूद रहे।