डायट सुलतानपुर द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” पर आयोजित चार दिवसीय वेबीनार के तीसरे दिन विशिष्ट वक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण प्रसाद गुप्त ने नई शिक्षा नीति में उच्चतर शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु किए गए विशिष्ट प्रावधानों एवं परिवर्तन के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की l
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या की प्रवक्ता सुश्री प्रतिभा चतुर्वेदी जी ने नई शिक्षा नीति में शिक्षक शिक्षा को सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु किए गए विशेष प्रावधानों पर चर्चा की l
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सुल्तानपुर के प्रवक्ता श्री अजय कुमार जी ने अपने चर्चा के दौरान इन बिंदुओं पर फोकस किया कि नई शिक्षा नीति में किस तरह से शिक्षा को रोजगार परक बनाकर छात्रोंपयोगी बनाया जा सकता है तथा साथ ही साथ व्यवसायिक शिक्षा के नवीन आकल्पन पर चर्चा की l
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिओम त्रिपाठी ,श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा , डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह जी ने तथा तकनीकी सहयोग श्री शरद चतुर्वेदी एवं श्री विजय कुमार तथा प्रसारण सहयोग श्री मनीष कुमार तिवारी जी द्वारा किया गयाl