Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

योगी सरकार की योजनाओं का लग रहा पलीता,किसान दुर्घटना बीमा के लिये परिजनों को दौड़ा रहा बाबू

*योगी सरकार की योजनाओं का लग रहा पलीता,किसान दुर्घटना बीमा के लिये परिजनों को दौड़ा रहा बाबू*

Advertisement

 

रिपोर्ट- राजीव श्रीवास्तव

सुल्तानपुर

योगी सरकार की योजनाओं का पलीता लगा रहा पटल बाबू, लगभग एक वर्ष से किसान दुर्घटना बीमा के लिये दौड़ रहा मृतक किसान का बेटा , नही मिला मुवावजा , किसान का परिवार भुखमरी के कगार पर , मुख्यमंत्री से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार, मामला बल्दीराय थाने के ग्राम पूरे बख्तावर तिवारी का पुरवा का ।
विदित हो कि , जनपद के थाना बल्दीराय के पूरे बख्तावर तिवारी का पुरवा के रहने वाले निरंजन तिवारी का है , पीड़ित तिवारी का कहना है कि उनके पिता स्वर्गीय सत्य नारायण तिवारी बीते 12 सितम्बर 2019 को सड़क दुर्घटना में म्रत्यु हो गई थी , परिवार में पीड़ित के पिता ही कमाने वाले व्यक्ति थे , जिनकी म्रत्यु हो जाने के बाद परिवार विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है , पीड़ित के परिजनों ने किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत मुवावजे के लिए पटल बाबू के पास 3 दिसम्बर 2019 को फाइल जमा किया , लेकिन आज तक पीड़ित के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा का पैसा नही मिला , मृतक किसान के बेटे का कहना है कि पटल बाबू द्वारा लगभग साल भर से सिर्फ आज, कल , परसो टरकाया जा रहा है , लेकिन आज तक किसान के परिजनों को दुर्घटना बीमा का लाभ नही मिला , जिससे परेशान होकर मृतक किसान के बेटे ने सूबे के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत पत्र भेजकर किसान दुर्घटना बीमा दिलाने की मांग की है ।

Related posts

सुल्तानपुर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन। घोषणा के बाद भी बढ़ा हुआ मानदेय न मिलने से जताई नाराजगी बिना ग्रेज्युटी और पेंशन के सेवानिवृत करने पर जताया विरोध। सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

Chull News

चित्रगुप्त धाम पर हुआ सामूहिक कलम पूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विशिष्ट व वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान।

Chull News

पुलिस सब इंस्पेक्टर पर माननीय न्यायलय ने केस दर्ज कर जेल भेजने के दिये निर्देश,देखें क्या है मामला

Chull News

Leave a Comment