रिपोर्ट- राहुल सोनकर
अयोध्या
आयोध्या-पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर सुपारी किलर,लाखो की रकम लेकर हत्या करने जा शातिर शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में पाई *2 अवैध असलहा 6 जिन्दा कारतूस व सुपारी के 1 लाख रुपये सहित एक मोटरसाइकिल* पुलिस ने किया है बरामद *पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार* के आदेश पर अपराध रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता *थानाध्यक्ष पटरंगा रतन कुमार शर्मा* की सक्रियता व सूझबूझ से पकड़े गए 2 शातिर शार्प शूटर,रात्रि गश्त पर निकले थानाध्यक्ष को दोनो युवको को देख हुआ शक,अपनी टीम के साथ करी घेराबन्दी और जमा तलाशी लेने पर *अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस* हुआ बरामद,जब थानाध्यक्ष ने कड़ाई से पूछताछ की शुरू तो पकड़े गए *शुभम वर्मा पुत्र स्व चेतराम वर्मा निवासी भटपुरवा थाना टिकैतनगर,उत्तम रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत निवासी प्यारनपुर थाना जैतपुर जनपद बाराबंकी* ने बताया कि वो है सुपारी किलर और पैसे लेकर करते है हत्या,आज भी वहां हत्या करने ही रहे थे जा,लेकिन उनकी मंशा पर फिर गया पानी,पकड़े गए सुपारी किलरो ने बताया कि वह *दिनेश दृवेदी निवासी बघौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी की 6 लाख रुपये में ली थी सुपारी* हत्या की रकम में 1 लाख मिला है एडवांस, बची रकम 5 लाख हत्या होने बाद मिलने की हुई थी बात,अपराध की दुर्गंध दूर से भांपने वाले थानाध्यक्ष रतन शर्मा की सक्रियता से बच गई एक व्यक्ति की जान,लगातार थाना क्षेत्र के अपराध सफाया करने की राह पर चल रहे थानाध्यक्ष पटरंगा,थानाध्यक्ष की सक्रियता व शातिर शार्प शूटरों के पकड़े जाने पर पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करते हुए *पुलिस उप महानिरीक्षक ने 5 हजार रुपये* इनाम देने की करी है घोषणा, इस गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा,उप निरीक्षक सुधीर कुमार,रणजीत यादव,कांस्टेबल सगीर अहमद,हरिकिशन सिंह,रामाश्रय यादव,संतोष कुमार सरोज थाना पटरंगा* की रही अहम भूमिका।