Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
अयोध्या

श्रीराम कथा में शिव विवाह की कथा का वर्णन सुन भाव विभोर हो उठे श्रोता

हेरिंग्टनगंज अयोध्या,

Advertisement

अयोध्या जनपद के हेरिंग्टनगंज चौक में श्री हनुमान मन्दिर पर पूज्य संत बाबा दयारामदास जी महाराज के सानिध्य में चल रही भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक चंद्रदेव महाराज ने पार्वती जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि जिस समय पार्वती जी का जन्म राजा हिमांचल के घर हुआ उस समय चारों तरफ अपार खुशियां मनाई जा रही है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। पार्वती के जन्म की खबर सुनते ही तमाम साधु संत उनके आस पास अपना आश्रम बनाकर सुखपूर्वक रहने लगे। चन्द्रदेव महाराज ने पार्वती जन्म पर बधाई गीत गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। वहीं प्रयागराज की पावन धरा से आयी हुई प्रसिद्ध कथावाचिका सुनीता शास्त्री जी ने शिव विवाह का सुन्दर प्रसंग विस्तार से सुनाया। उन्होंने कहा कि भूतभावन भगवान शंकर दूल्हे के वेश में काफी जच रहे थे। कैलाश पर्वत पर उनके गणों ने शिव का ऐसा श्रृंगार करवाया जो आज तक किसी दूल्हे का नहीं हुआ होगा। सूर्यदेव ने छत्र लगा रखा था तो चंद्र देव मस्तक का मुकुट बनकर उनकी शोभा बढ़ा रहे थे। गंगा-यमुना शिव को सुंदर चंवर डुला रही थी और आठों सिद्धियां उनके आगे नृत्य कर रही थी। भगवान विष्णु तथा इंद्र इत्यादि देव बारात में आगे-आगे चल रहे थे। अनेक रुप धरे शिव के गण अपनी परंपरागत वेशभूषा की वजह से शिव की ससुराल में कौतूहल का विषय बने। हिमवान नगर के निवासियों ने अपने जमाई दूल्हा बाबू बने शिव का स्वागत किया। शर्मीले शिव से माता पार्वती की सखियों ने काफी हंसी ठिठोली की। पार्वती के पिता राजा हिमालय व माता मैना ने शंकर के अद्भुत स्वरुप को देखकर भावविभोर हो गये। कथा के तीसरे दिन आरती मे हरंटीनगंज बाजार तथा आस पास के सैकड़ों गणमान्य लोग तथा माताएं बहनें शामिल हुई।

Related posts

अजय प्रताप सिंह पिंटू निर्विरोध बने अयोध्या मण्डल अध्यक्ष और हेमंत कुमार बनाये गए सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोशिएसन के प्रदेश अध्यक्ष तापस मिश्रा की अगुवाई में हुआ चुनाव

Chull News

अयोध्या पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय पर हुआ विरोध प्रदर्शन

Chull News

सुल्तानपुर -KNIPSS ने फिर किया जिले का नाम रोशन। राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 9 छात्र छात्राओं को मिला गोल्ड मेडल। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल पाकर छात्र छात्राएं हुये खुश। गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र छात्राओं को संस्थान करेगा सम्मानित। KNIPSS के प्रबंधक विनोद सिंह, संस्थान के प्राचार्य समेत तमाम शिक्षकों ने दी शुभकामनायें।

Chull News

Leave a Comment