रिपोर्ट-दिनेश कुमार श्रीवास्तव
सुल्तानपुर-
खनन विभाग द्वारा थाने में सीज ट्रकों के बिना रिलीज आर्डर के ही गायब होने का मामला
एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय ने एसडीएम और सीओ से माँगा स्पस्टीकरण
सात माह बीत जाने के बाद भी एसडीएम सीओ ने नहीं भेजी आख्या रिपोर्ट
खनन विभाग के रिलीज आर्डर के बिना ही कैसे गायब हुई हलियापुर थाने से ट्रक
बीते 14 फ़रवरी को सुल्तानपुर के खनन विभाग द्वारा हलियापुर थाने में 7 ट्रकों को ओवर लोडिंग और मानक के अनुरूप न पाए जाने पर सीज किया गया था। खुद खनन इंस्पेक्टर प्रशांत यादव ने रात में पहुँच कर थाने में ट्रक सीज कर हलियापुर पुलिस को जरुरी कागजात सौंप दिया था। लेकिन अगले दिन सुबह थाने में सात में 4 ट्रकें गायब हो गयी थी। आरोप है कि हलियापुर पुलिस की मिलीभगत के चलते ये ट्रकें छोड़ दी गई थी जबकि खनन विभाग द्वारा उनको छोड़ने की कोई अनुमति नही दी गई थी। मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय ने एसडीएम और सीओ को मामले की जांच कर आख्या रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। लेकिन दिलचस्प तो ये रहा की सात माह बीत जाने के बाद भी अब तक जांच रिपोर्ट एडीएम तक नही पहुंची। लिहाजा एडीएम प्रशासन ने आख्या रिपोर्ट तलब करने के साथ साथ जांच अधिकारियों ने स्पष्टिकरण भी माँगा है कि आखिरकार इस रिपोर्ट को भेजने में इतना टाइम क्यों लगाया जा रहा।
बिना अनुमति के ही थाने से चार चार ट्रक गायब होना कहीं न कही हलियापुर पुलिस को संदेह के घेरे में खड़ा करता है। थानाध्यक्ष अरशद खान भी इस मामले में शुरू से ही लीपापोती करते नजर आ रहे हैं।
फ़िलहाल एडीएम प्रशासन ने इसकी जांच रिपोर्ट और जांच अधिकारियों से स्पस्टीकरण मांगकर ये स्पष्ट कर दिया है कि गलत कार्य करने वालों को बख्शा नही जायेगा।