सुल्तानपुर में विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर आज दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमे किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा बिना सुने ही कार्यवाही की जा रही। जिले में गाड़ी चोरी की घटनाओ की बाढ़ आ गई है। उन्होंने साफ आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि ये प्रतीकात्मक प्रदर्शन है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि ऐसी घटनाओ पर अंकुश लगना चाहिये।