सुल्तानपुर में आज युवक कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ठेले पर पकौड़ा बेचकर अपनी लाचारी व्यक्त की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बतातें चलें कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। लेकिन सुल्तानपुर में युवक कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ठेले पर पकौड़े तले और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से बेरोजगारी बढ़ गई है। जिनके पास रोजगार था वे भी बेरोजगार हो गए हैं। युवक कांग्रेसियों ने बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों को निजीकरण करने पर सरकार जोर दे रही है जिसके चलते बेरोजगारी और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी।