Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये क्यों ताजिया दफन करने जा रहे ताजदारो ने ताजिया दफन करने से कर दिया था।एसडीएम और पुलिस के समझाने के बाद ताजिया दफन करने को हुए राजी।जानिए पूरी वजह वीडियो खबर में।

आज सुल्तानपुर में ताजिया दफन करने जा रहे ताजदारो और अन्य समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया।विवाद इस कदर बढ़ा की ताजदारो ने मौके पर ताजिया रख बवाल करने लगे।वही सूचना बाद मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस और एसडीएम के समझाने बुझाने के बाद ताजदार ताजिया दफन करने को तैयार हुए।

दरअसल ये मामला है गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली तिराहे के करीब का।आज ताजदार अपनी ताजिया लेकर स्थानीय कर्बला में दफन करने जा रहे थी,लेकिन रास्ते में ही एक आम की डाल पड़ी जिससे ताजिया टूटने का खतरा,उसी कारण ताजदारो ने डाल को काट कर हटा दिया जिससे कि सही सलामत ताजिया कर्बला में दफन हो सके,लेकिन यही बात कुछ युवकों को नागवारा गुजरी और वो लोग ताजदारो से मारपीट कर मौके से फरार हो गए।गुस्साए ताजदारो ने वही बवाल काटना शुरू कर दिया और ताजिया को दफन करने से इनकार कर दिया,सूचना बाद आनन फानन मौके पर पहुँची एसडीएम जयसिंहपुर और थानाध्यक्ष गोसाईगंज की टीम ने विवाद करने वालो के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर ताजिया आगे बढ़ी और कर्बला में दफन हुई।

Related posts

रात के अंधेरे में हथियारों से लैश होकर राहगीरों पर डाका डालने के पांच दोषियों को दस-दस साल की सजा व जुर्माना। जज पीके जयंत की कोर्ट ने पांच आरोपियों को माना दोषी,साक्ष्य के अभाव में आरोपी रुस्तम बरी,दोषियों को 40 हजार रुपये का कोर्ट ने ठोंका अर्थदंड। करीब दस वर्ष पूर्व गोसाईगंज थाना क्षेत्र में क्वालिस पंचर कर लैपटॉप,मोबाइल व करीब 10 लाख रूपये की नगदी पर डाका डालने के आरोप मे अज्ञात लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा। तफ्तीश के दौरान रिस्सू, रुस्तम, बब्लू निषाद,परशुराम हरिजन,रामनरेश व नदीम उर्फ निजामुद्दीन समेत अन्य का प्रकाश में आया था नाम,करीब पौने तीन लाख रूपये व अवैध हथियारों की हुई थी बरामदगी,अन्य वारदातों को भी किया था कबूल।

Chull News

और जब रात के अंधेरे में पुलिस लाइन ओवरब्रिज पर आया शेर

Chull News

.लो अब करोमी प्रधानपति ने अपने खिलाफ उठे आवाज को दबाने के लिए खेला ये खेल* *उम्र से ही जुड़े मामले में साढ़े सत्ताईस साल के न्यायिक कर्मी की एक-दो नही बल्कि करीब आठ साल उम्र ज्यादा दर्शाकर कोर्ट में दे दिया झूठा शपथ पत्र* *करोमी प्रधान,उनके पति,जेठ व तत्कालीन सेक्रेटरी एवं बीडीओ समेत अन्य जिम्मेदारो के खिलाफ सरकारी धन हड़पने के आरोप में हुआ है मुकदमा,एसओ से रिपोर्ट तलब* *आरोप के मुताबिक अपने खिलाफ हुई शिकायतो को दबाने के उद्देश्य से प्रधानपति ने बगैर जांच रिपोर्ट सामने आये ही झूठा शपथ पत्र देकर उसी दिन दायर किया मुकदमा* *आरोपो के मुताबिक अपनी पत्नी व अन्य जिम्मेदारो के खिलाफ केस दायर होने की भनक लगने पर बौखलाए प्रधानपति ने न्यायिक कर्मी की उम्र सम्बन्धी मामले की बगैर पुष्टि हुए ही कोर्ट में दे दिया प्रार्थना पत्र,पहले भी अपनाये थे कई हथकंडे* *पहले से भी कई जांचे प्रधान व अन्य जिम्मेदारो के खिलाफ है लम्बित,अब प्रधानपति की एक और गलती से बढ़ सकती है काफी मुश्किलें

Chull News

Leave a Comment