Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

रोटरी क्लब ने ध्वज वितरण कर प्रारंभ किया हर घर तिरंगा अभियान

*रोटरी क्लब ने ध्वज वितरण कर प्रारंभ किया हर घर तिरंगा अभियान*


आज दिनांक 2 अगस्त दिन मंगलवार को रोटरी क्लब सुल्तानपुर ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का प्रारंभ नगर के राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करके किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने विद्यालय की सभी छात्राओं को सर्वप्रथम अपने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बताया तत्पश्चात उन सभी को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया, और यह सुनिश्चित किया व शपथ दिलाई कि सभी छात्राएं राष्ट्रीय ध्वज को अपने घर पर 11 से 17 अगस्त तक अवश्य फहराएं।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन संजय केसरवानी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश मे हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराना हम सब का नैतिक दायित्व है।

इसी परिप्रेक्ष्य में क्लब ने ध्वज वितरण अभियान का प्रारंभ आज किया। पूर्व अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि आज लगभग 400 छात्राओं को ध्वज वितरण किया गया व आगे भी इसी प्रकार ध्वज का वितरण अन्य संस्थाओं में व माध्यमों से किया जाएगा। सचिव वेद प्रकाश जायसवाल ने छात्राओं को ध्वज फहराने के नियम व प्रोटोकॉल बताए। छात्राएं बेहद उत्साहित थी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विंदू श्रीवास्तव ने क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की ओर से श्रीमती रतन प्रिया पांडेय, श्रीमती रीता श्रीवास्तव, श्रीमती अलका श्रीवास्तव, श्रीमती शिखा सिंह, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती रीना वर्मा, श्रीमती नफीस फातिमा, आराधना पांडेय , श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह, श्री राहुल सिंह, श्री जितेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे।

Related posts

सुल्तानपुर -युवक कांग्रेस ने फूँका सीएम योगी का पुतला। युवक प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ़्तारी से हैं नाराज। कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन का फूँका गया पुतला

Chull News

इस 8 माह के बच्चे को है 16 करोड़ के इंजेक्शन की दरकार,माँ बाप लोगों से डोनेशन के लिये कर रहे फरियाद,

Chull News

देखिए दूर दराज से आई बहनों ने कैसे बांधी जेल में बंद कैदियों को राखियां, धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

Chull News

Leave a Comment