Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

सड़क पर अतिक्रमण देख डीएम एसपी ने लगाई व्यापारियों की क्लास। जाम देख भरी दोपहरी में सड़क पर उतरे DM SP

सुलतानपुर में जाम की समस्या से राहगीर परेशान हैं। आये दिन लोगों को घण्टों जाम से जूझना पड़ रहा है। ये समस्या इसीलिये होती है क्यों सड़कों के दोनों ओर दुकानदार, दुकान से ज्यादा सामान दुकान के बाहर रख कर अतिक्रमण कर लेते हैं।  इसी बात से नाराज भरी दोपहरी में  डीएम एसपी अपने मातहतों के साथ सड़क पर पैदल ही उतर पड़े। डीएम एसपी को आता देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन फानन व्यापारी, दुकान के बाहर  रखा सामान अंदर करने लगे। कई व्यापारी तो दुकान बंद मौके से ही फरार हो गए। इस दौरान डीएम रवीश गुप्ता और एसपी विपिन मिश्रा ने अतिक्रमण करियों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने साफ कहा कि अब दुकान के बाहर रखे समान जब्त किए जाएंगे साथ ही चालान कर दिया जाएगा।

Related posts

सुल्तानपुर पहुँचे डिप्टी सीएम में नवनिर्मित 100 बेड के अस्पताल का किया उद्घाटन।

Chull News

गैर इरादतन हत्या में सगे भाइयों को एफटीसी जज पूनम सिंह ने सुनाई सजा,लगाया अर्थदण्ड* *कोर्ट ने चार-चार वर्ष के कारावास व 20-20 हजार रुपये अर्थदण्ड की सुनाई सजा। करीब 11 वर्ष पूर्व मिट्टी डालने के विवाद में गई थी गयाप्रसाद की जान,दो ठहराए गए दोषी,दो हुए बरी। बल्दीराय थाना क्षेत्र स्थित रामदीन दूबे का पुरवा गांव से जुड़ा है मामला।

Chull News

सुनिये राम चरित मानस पर स्वामी प्रसाद के बयान पर क्या बोले बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला

Chull News

Leave a Comment