Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

देखिये क्यो कादीपुर, विधायक को दोहराना पड़ रहा विकास का वादा

 

भारतीय जनता पार्टी ने सुलतानपुर की कादीपर विधानसभा से राजेश गौतम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। राजेश गौतम कादीपर से वर्तमान विधायक भी हैं। लिहाजा आज नामांकन करने वे सुलतानपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन के बाद कलक्ट्रेट से बाहर निकले राजेश गौतम ने पिछले 5 सालों में पूरी विधानसभा में विकास कार्यो के दावे किए। उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने जो विकास की गंगा बहाई है उसी को लेकर वे चुनाव मैदान में हैं। वहीं अपने द्वारा कराये गए विकास कार्यों को बाकायदा नाम बता कर राजेश ने उपलब्धियां गिनाई। वहीं अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विरोध को राजेश गौतम ने विपक्षियों की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि विपक्षी बौखला गए हैं लिहाजा खड़यंत्र किया जा रहा है। इस खड़यंत्र से विपक्षियों को कोई लाभ नही होने वाला है।

Related posts

चोर मस्त पुलिस पशत,सोनार की दुकान से लाखों के गहने हुए चोरी,पुलिस की गिरफ्त से चोर है दूर,देखिए पूरी रिपोर्ट।

Chull News

विधायक देवमणि द्विवेदी तीन दिन में जमा कर दें साक्षी पुलिस अधिकारी का एक दिन का वेतन व यात्रा भत्ता,नहीं तो मिली है सख्त चेतावनीएमपी-एमएलए कोर्ट के जज पीके जयंत ने लखनऊ से गवाही देने आये पुलिस अधिकारी आजाद सिंह केशरी से जिरह करने के बजाय स्थगन अर्जी देने पर अपनाया कड़ा रुख,लगाया अर्थदण्ड। कोर्ट ने विधायक को पुलिस अधिकारी का एक दिन का वेतन व यात्रा भत्ता तीन दिन के भीतर न जमा करने पर जिरह का चांस खत्म हो जाने की दी है चेतावनी। अदालत के कड़े रुख से बढ़ी भाजपा विधायक की बढ़ी सिरदर्दी,जिरह के लिए मौका लेना पड़ गया भारी

Chull News

देखिये क्यों कलेक्ट्रेट गेट पर फूंका गया मंत्री नंद गोपाल नंदी का पुतला?

Chull News

Leave a Comment