Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

*जिला जज संतोष राय ने थानाध्यक्ष को लचर तफ्तीश पर किया तलब,मांगा जवाब* *हत्या के केस में 30 जनवरी के बाद नहीं बढ़ी तफ्तीश,24 दिन पुराने भेजे अभिलेख,क्यों लटकी विवेचना,उठा सवाल* *मुल्जिम की जमानत पर सुनवाई के दौरान पूर्ण अभिलेख न आने पर कोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख*

*जिला जज संतोष राय ने थानाध्यक्ष को लचर तफ्तीश पर किया तलब,मांगा जवाब*

Advertisement

*हत्या के केस में 30 जनवरी के बाद नहीं बढ़ी तफ्तीश,24 दिन पुराने भेजे अभिलेख,क्यों लटकी विवेचना,उठा सवाल*

*मुल्जिम की जमानत पर सुनवाई के दौरान पूर्ण अभिलेख न आने पर कोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
—————————-
सुल्तानपुर/अमेठी-हत्या के केस में जमानत पर सुनवाई के दौरान विवेचना से जुड़े पूर्ण अभिलेख पेश न करने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष राय ने थानाध्यक्ष श्याम सुंदर को कारण बताओ नोटिस जारी कर व्यक्तिगत रूप से तलब कर जवाब मांगा है। मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे पयासी मजरे गुंवावा गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले प्रेम नारायण द्विवेदी की बीते 25 जनवरी को आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, इस मामले में आरोपी घनश्याम द्विवेदी, अविनाश द्विवेदी, बेनीपाल द्विवेदी, विवेक द्विवेदी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ। मामले में आरोपी की तरफ से जिला एवं सत्र न्यायालय में जमानत अर्जी प्रस्तुत की गई थी, जिसके क्रम में अदालत ने संबंधित थानाध्यक्ष से विवेचना से जुड़े समस्त अभिलेख तलब किये थे। लेकिन बुधवार को सुनवाई के दौरान थानाध्यक्ष अमेठी के जरिये मात्र 30 जनवरी तक की गई विवेचना से जुड़े अभिलेख ही कोर्ट में प्रस्तुत किया गये थे, जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिला जज संतोष राय ने थानाध्यक्ष श्यामसुंदर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि आखिर किन परिस्थितियों में 30 जनवरी के बाद विवेचना आगे नहीं बढ़ सकी। कोर्ट के इस कड़े रुख से थानाध्यक्ष की लचर तफ्तीश उजागर हो गई है,जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

Related posts

डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड में फरार अजय नारायण पर 50 हजार का इनाम,पिता जगदीश नारायण गए जेल,चला बुल्डोजर,अजय समेत परिवार की अवैध रूप से खड़ी 4 करोड़ की संपत्ति कब्जामुक्त। अन्य आरोपियों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Chull News

जानिए कितने मिले नये कोरोना मरीज। कितना पहुंचा संक्रमित मरीजो का आंकड़ा

Chull News

देश के प्रतिष्ठित कवियों का लगा जमावड़ा। हास्य, श्रृंगार और व्यंग की कविताओं का आप भी लीजिये आयोजन

Chull News

Leave a Comment