Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

और जब लेखपाल की सख्ती से जब्त हुई बेशकीमती लकड़ी

 

सुल्तानपुर- गोसाईगंज क्षेत्र सैफुल्ला गंज ग्राम सभा दो खातेदार की लड़ाई में राजस्व विभाग के हाथ लगी बड़ी कामयाबी दरअसल 2 दिन पूर्व सैफुल्ला गंज ग्राम सभा 2 खातेदारों की आपस में जमीन को लेकर विवाद हो गया जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल जब जांच करने पहुंचे तो उन्होंने ने नाप जोक जमीन की शुरू की तो ग्राम सभा की जमीन में दो शीशम के पेड़ आए जिसे खातेदारों ने काट लिया था बेशकीमती शीशम की लकड़ी को ज़ब्त कर लिया और उसको अपने साथ ट्रैक्टर पर लादकर तहसील परिसर में लकड़ी को सुरक्षित रखवा दिया *जब हमने इस मामले में तहसील सदर से बात की तो या पता चला कि इस लकड़ी की जल्द ही नीलामी करा दी जाएगी और इसका पैसा ग्रामसभा निधि में जमा कराया जाएगा*

Related posts

ग्राम प्रधान को गोली मारने से हड़कम्प, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

Chull News

जगदम्बा ट्रांसपोर्ट के मालिक राधेश्याम शर्मा को जिला जज की कोर्ट से झटका,नहीं मिली अग्रिम बेल,जाना पड़ेगा जेल ? फर्जीवाड़ा कर एक नम्बर पर दो लग्जरी बस चलवाकर टैक्स चोरी करने एवं किशोरी से गैंगरेप समेत अन्य आरोपो से जुड़ा है मामला

Chull News

देखिये गौवंश आश्रय स्थल का हाल, आप भी देखकर हो जायेगे बेहाल

Chull News

Leave a Comment